पंजाब और राजस्थान जैसा हश्र न हो, कांग्रेस ने इसके लिए कमर कस ली है
टीएस सिंहदेव को उप-मुख्यमंत्री बना दिया गया है. क्या ये उनकी नाराज़गी दूर करने की कोशिश है?

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को डिप्टी CM बना दिया गया है. कांग्रेस की ओर से 28 जून को इसकी घोषणा की गई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से कुछ महीने पहले टीएस सिंह देव को डिप्टी CM बनाए जाने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने टीएस सिंह देव को 'एक वफादार कांग्रेस नेता और एक सक्षम प्रशासक' बताते हुए उन्हें डिप्टी CM बनाए जाने की जानकारी दी.
केसी वेणुगोपाल का ट्वीट- 'राज्य को बहुत फायदा होगा'केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया,
“उपमुख्यमंत्री के तौर पर उनकी (टीएस सिंह देव की) सेवाओं से राज्य को बहुत फायदा होगा. हमें भरोसा है कि छत्तीसगढ़ की जनता खरगे जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस को फिर से चुनेगी.”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव को बधाई देते हुए ट्वीट किया,
क्या ये टीएस सिंह देव की ‘नाराजगी’ दूर करने की कोशिश है?"हैं तैयार हम.
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं."
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजनीतिक चर्चा में CM भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच विवाद का जिक्र अक्सर आता है. इसीलिए छत्तीसगढ़ में डिप्टी CM वाले फैसले को CM भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच 'खराब राजनीतिक रिश्ते' को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि 2018 में जब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीता था, तब CM पद के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव दोनों की दावेदारी थी. बाद में यह तय हुआ कि CM पद ढाई साल के लिए भूपेश बघेल और बाकी के ढाई साल टीएस सिंह देव को दिया जाएगा. हालांकि, ढाई साल वाला ये फॉर्मूला लागू नहीं हुआ. इसके बाद से ही टीएस सिंह देव और सीएम भूपेश बघेल के बीच विवाद की बात कही जाती है.
इंडिया टुडे के साहिल जोशी की इस साल अप्रैल में लिखी एक रिपोर्ट के मुताबिक टीएस सिंह देव ने एक सवाल के जवाब में कहा था,
"मीडिया बार-बार '2.5-2.5 साल सीएम' फॉर्मूले के बारे में पूछ रहा है. जब ऐसा नहीं होता, तो दुःख होता है."
हालांकि, तब टीएस सिंह देव ने ये भी कहा था कि उनके लिए ये नाराजगी का मुद्दा नहीं है और पार्टी आलाकमान जो भी फैसला लेता है, वो उसका पालन करते हैं.
वीडियो: छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले का दावा, ED ने कांग्रेस नेता के भाई को गिरफ्तार किया