The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • congress mp rahul gandhi in lo...

ट्रंप के टैरिफ पर राहुल गांधी संसद में बोले- 'हमारे उद्योग खतरे में है...सरकार क्या कर रही है'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 अप्रैल को भारत पर 27% का जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

Advertisement
congress mp rahul gandhi in lok sabha on china and donald trump tariff
राहुल गांधी ने अमेरिका के भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर क्या कहा? (तस्वीर:संसद टीवी/इंडिया टुडे)
pic
शुभम सिंह
3 अप्रैल 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ और चीन के साथ सीमा विवाद पर घेरा है. राहुल ने अमेरिका के टैरिफ लगाने के मुद्दे को लोकसभा में उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन हमारे 4 हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है और हमारे सचिव चीन के साथ केक काट रहे हैं. 

राहुल ने टैरिफ पर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 अप्रैल को भारत पर 27% का जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चीन पर लगाए गए 34% और वियतनाम पर 46%  टैरिफ से कम है. दोनों देश अमेरिका के लिए बड़े निर्यातक और बाजार में मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं.

राहुल गांधी ने कहा,

“विदेश नीति का मतलब बाहरी देशों को संभालना. आपने जमीन चीन को दे दी. उधर, अचानक हमारे ‘सहयोगी’ (अमेरिका) ने हम पर टैरिफ लगा दिए. इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. हमारा ऑटो उद्योग, दवा उद्योग और कृषि उद्योग सब खतरे में हैं.”

इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के एक बयान को याद किया. उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी से पूछा गया कि उनकी विदेश नीति का झुकाव बाएं है या दाएं तो उन्होंने जवाब दिया कि वे सीधे खड़ी हैं.

राहुल ने कहा,

“बीजेपी और RSS की सोच अलग है. वे हर विदेशी के सामने सिर झुकाते हैं. लेकिन सरकार के तौर पर आप क्या कर रहे हैं? हमारे ‘सहयोगी’ ने जो हमपर टैरिफ लगाए हैं उस पर आप क्या कर रहे हैं?”

‘हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए’

भारत और चीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस मौके पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग के साथ केक काटने की तस्वीर सामने आई है. कांग्रेस सांसद राहुल ने इसे लेकर लोकसभा में जीरो आवर के दौरान सरकार से सवाल किए.

उन्होंने कहा,

“मुझे हैरानी हुई कि हमारे विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे थे जबकि चीन हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा किया है.”

राहुल ने आगे कहा,

“असल सवाल यह है कि इस जमीन का क्या हो रहा है. हमारे 20 जवान शहीद हुए थे और उनकी शहादत को केक काटकर मनाया जा रहा है. हम सामान्य स्थिति के खिलाफ नहीं है लेकिन उससे पहले हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए.”

राहुल ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी सरकार को पत्र लिखा था. भारत के लोगों को यह बात चीनी राजदूत से पता चली.

यह भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट

बीजेपी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के इस बयान पर हंगामा मच गया. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस सरकार थी जिसके कार्यकाल में चीन ने भारत की जमीन पर अपना कब्जा जमाया था.

अनुराग ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो गलतियां गिनाईं, वे पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों और उनके समय में हुई थीं.  उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीन से फंड लेने का भी आरोप लगाया. 

वीडियो: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', वक्फ बोर्ड को लेकर पुराने बयान पर घिरे लालू यादव

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement