राहुल के साथ वाली लड़की को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली बताया, कांग्रेस ने BJP नेता पर केस किया!
प्रीति गांधी के खिलाफ हुआ केस. कांग्रेस ने बीजेपी के और नेताओं के खिलाफ केस करने की बात कही है.

कांग्रेस पार्टी (Congress) ने बीजेपी (Preeti) नेता प्रीति गांधी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोप लगाए हैं कि प्रीति ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को बाधित करने के लिए फ़र्ज़ी और विभाजनकारी ख़बरें फैलाई हैं. कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है. इसी शिकायत को कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर दिया है. लिखा,
किस फोटो पर शिकायत की?"हमने भाजपा नेताओं और उनके भक्तों की ऑनलाइन नफ़रती फ़ैक्टरी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है. हमारी #BharatJodoYatra के विरुद्ध फ़र्ज़ी और विभाजनकारी ख़बरें फैलाने के कुल पांच मामलों में. सतर्क रहिए! हम इसे हल्के में नहीं लेंगे. एक ऐसे ही भक्त के ख़िलाफ़ सांसद हिबी ईडन ने पुलिस शिकायत की है."
शिकायत के अनुसार, प्रीति गांधी ने 24 सितंबर को दो फोटोज़ ट्वीट की थीं. पहली, जिसमें राहुल गांधी एक लड़की के साथ हैं. दूसरी, बेंगलुरु की कार्यकर्ता अमूल्य लियोना की. और लिखा, “ध्यान से देखिए, ये भारत जोड़ो (यात्रा) नहीं, भारत तोड़ो है.” इस फोटो को लेकर भाजपा वालों ने राहुल को निशाने पर लिया था. दावा किया गया था कि फोटो में दिख रही लड़की ने पिछले साल फरवरी में ओवैसी के मंच से 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए थे. हालांकि, बाद में सामने आया कि वो लड़की वो नहीं थी. इसी संबंध में शिकायत की गई है.
सांसद हिबी ईडेन ने आरोप लगाए हैं कि इन तस्वीरों से ये संदेश देने की कोशिश की जा रही थी कि राहुल गांधी ने एक ऐसे व्यक्ति के साथ फोटो ख़िंचवाई है, जिस पर पहले 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप थे. ईडेन ने हाइलाइट किया कि दोनों तस्वीरों में अलग-अलग लड़कियां हैं. और कहा,
"प्रीति गांधी ने ये ट्वीट तो हटा दिया, लेकिन तुरंत ही एक दूसरा ट्वीट किया. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा को बाधित करने के लिए राहुल गांधी पर भद्दी और असहज टिप्पणियां कीं."
इस पूरे मामले पर प्रीति गांधी ने जवाब दिया है. ट्विटर पर ही. लिखा,
"कांग्रेस के कुछ धुरंधरों ने मेरे ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की है. जो लोग भी उन्हें आईना दिखाते हैं या उनके ग़लत कामों पर सवाल उठाते हैं, वो उनके पीछा ऐसे ही पड़ते हैं. वो इतने हताश हो गए हैं कि डराने-धमकाने पर आ गए हैं. उनसे मैं कहना चाहती हूं, कर लो जो कर सकते हो!"
भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि सभी मामलों का अदालत में जवाब दिया जाएगा. भाजपा अपने लोगों के साथ खड़ी है. इसी क़ानूनी रस्साकशी के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. 26 सितंबर को केरल के पलक्कड़ ज़िले में है.
'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ दिख रहीं पद्मिनी थॉमस क्या करती हैं?