The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Congress fumes, demands apology from Smriti Irani for remarks on Durga in Parliament

सिर काटने वाला वादा पूरा करेंगी स्मृति?

हम नहीं पूछ रहे. मायावती ने पूछा है. कहा कि हां हम संतुष्ट नहीं हैं आपके जवाब से. अब बताओ.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
26 फ़रवरी 2016 (Updated: 26 फ़रवरी 2016, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
संसद में बमचक शुक्रवार को भी चलती रही. एक चैप्टर और जुड़ गया है बवाल में. स्मृति ईरानी ने जो स्पीच दी थी. कि अगर मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं हो तो अपना सिर कलम करके आपके चरणों में चढ़ा दूं. मायावती ने आज कहा कि हां! नहीं संतुष्ट हों. अब अपना वादा पूरा करेंगी क्या? राज्यसभा में बहस का मुद्दा रोहित वेमुला की खुदकुशी का ही था. मायावती ने कहा कि सरकार की मानसिकता दलित विरोधी है. अपनी पुरानी मांग दोहराई. कहा कि रोहित वेमुला केस की जांच कर रही कमेटी में एक मेंबर SC-ST हो. इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि SC मेंबर न होने की बात गलत है. विपक्ष ने जम कर हंगामा काटा. लल्लन का कहिना है कि ये सब ठीक है. हंगामा वंगामा तो चलता ही है. इसके पहले मार पीट भी हो चुकी है. कुर्सी उर्सी भी चलती है. लेकिन माननीय नेतागण अब बड़े हो जाएं. संसद को ड्रामा कंपनी न बनाएं. संसद में बहस पूरी दुनिया में होती है. लेकिन सलीके से. वो सलीका सीखो. फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर ये मां दुर्गा को बताते हैं सेक्स वर्कर: स्मृति ईरानीमहिषासुर हीरो है या विलेन! प्लीज कन्फर्म

Advertisement