हरियाणा के नूह में VHP की रैली के दौरान भड़की हिंसा, इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात
रैली में नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के दिखने का दावा कितना सही?

हरियाणा के मेवात क्षेत्र में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही एक रैली के दौरान हिंसा भड़क उठी. बताया जा रहा है कि रैली के दौरान नूह में दो गुटों के बीच टकराव हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई, आग लगा दी गई. आजतक के नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा भड़कने की वजह जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को बताया जा रहा है.
नूह में कैसे भड़की हिंसा?सोमवार, 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात क्षेत्र में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान नूह जिले में दो गुटों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यात्रा को नूह के खेड़ला मोड़ के पास कुछ लोगों ने रोक दिया था. रैली पर पथराव किया गया. इस दौरान "एक या दो कारों" को आग लगा दी गई. हिंसा में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस की ओर से घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है.
हिंसा के बाद नूह जिले में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने पथराव की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद मेवात में यात्रा निकाली थी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक नूह के डिप्टी कमिश्नर ने दोनों पक्षों की रात 8:30 मीटिंग बुलाई है.
नूह के बाद गुड़गांव जिले के एक इलाके सोहना से भी बवाल की खबर आई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एक बाईपास पर दो समुदायों के लोगों के बीच पथराव हुआ. तीन गाड़ियां को तोड़ा गया और एक गाड़ी में आग लगा दी गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान दो लोग घायल हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
क्या मोनू मानेसर के कारण नूह में भड़की हिंसा?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा से पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उसने मेवात में निकाले जाने वाली यात्रा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की थी. ये भी कहा था कि वो इस यात्रा के साथ मेवात आएगा. उधर, वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने पहले ही मोनू मानेसर के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. ये लोग कौन हैं, इसे लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं है. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच होने वाली हिंसा की वजह मोनू मानेसर है.
इंडिया टुडे/आजतक ने पुलिस-प्रशासन के सूत्रों के हवाले बताया है कि मोनू मानेसर इस रैली में नहीं आया था. उसे पुलिस ने पहले ही रोक दिया. लेकिन नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक और आरोपी बिट्टू बजरंगी के रैली में शामिल होने की जानकारी है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने कथित रूप से रैली में आए लोगों को भड़काने की कोशिश की थी.
वीडियो: भिवानी हत्याकांड के आरोपी निकले पुलिस के 'मुखबिर', मोनू मानेसर के बारे में भी ये पता चला.