The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Comedian Krishna shared a pic ...

जब पहला फिल्मी काम पाने को कॉमेडियन कृष्णा ने लिटरली मामा गोविंदा के पांव पकड़ लिए

वो किस्सा याद है, जब कृष्णा ने जॉन अब्राहम को इतना परेशान किया कि वो शो बीच में छोड़कर चले गए.

Advertisement
Img The Lallantop
अपने शो पर फिल्मी स्टाइल में मामा गोविंदी का पांव पकड़े कृष्णा. दूसरी तस्वीर में कृष्णा के रोस्ट शो पर पहुंचे और आखिरी तस्वीर में एक फोटोशूट के दौरान कॉमेडियन कृष्णा.
pic
श्वेतांक
31 मार्च 2020 (Updated: 31 मार्च 2020, 01:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कृष्णा अभिषेक कॉमेडियन हैं. एक्टर भी थे. इन सबके साथ वो सुपरस्टार गोविंदा के भांजे भी हैं. कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 1988 में आई गोविंदा की फिल्म 'हत्या' का पोस्टर शेयर किया. इसमें फोटो में दिख रहे हैं अर्ध-नग्न गोविंदा और उनके पांव से चिपटा एक बच्चा. जितने लोगों ने फिल्म 'हत्या' देखी है, उन सबको पता होगा कि इस फिल्म में सुजीता नाम की चाइल्ड आर्टिस्ट ने राजा नाम के गूंगे-बहरे बच्चे का रोल किया था. लेकिन कृष्णा ने इस फोटो के पीछे की असली कहानी बताई. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा-
'' ये तस्वीर आज मिली. दोस्तों क्या आपको पता है, इस फोटो में जो बच्चा (गोविंदा के) पांव से चिपटा हुआ, वो मैं हूं. मैं उस फिल्म में नहीं था. लेकिन (हत्या में काम करने वाली) चाइल्ड एक्टर के पास डेट्स नहीं थीं इसलिए मुझसे ये फोटोशूट करवाया गया. मेरा पहला काम.''

कीर्ति कुमार डायरेक्टेड फिल्म 'हत्या' मलयाली भाषा की फिल्म 'पोवीन्नू पुथिया पोंथेनाल' (1986) का रीमेक थी. और उस फिल्म में भी गूंगे-बहरे बच्चे का रोल सुजीता ने ही किया था. फिल्म में गोविंदा के साथ नीलम और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स भी नज़र आए थे. हालांकि अब कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले साल 'दी कपिल शर्मा शो' के सेट पर गोविंदा सपरिवार पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता ने कपिल की टीम से गुज़ारिश की थी, उनके वाले एपिसोड में कृष्णा स्टेज पर आकर परफॉर्म न करें.
कृष्णा और विवादों के ज़िक्र से याद आया कि उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उनसे जॉन अब्राहम क्यों खफा हो गए हैं.
सिद्धार्थ कन्नन कृष्णा का इंटरव्यू ले रहे थे. यहां कृष्णा पर सवाल दागा गया कि जब वो एक रोस्ट कॉमेडी शो करते थे, तब क्या कोई स्टार उनसे नाराज़ हुआ था? इसका जवाब देते हुए कृष्णा ने बताया कि उन्होंने अपने जोक्स से अपने अच्छे दोस्त और बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम को ऑफेंड कर दिया था. एक्चुअली जॉन कृष्णा के शो पर अपनी फिल्म 'फोर्स 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. यहां कृष्णा ने उनकी एक्टिंग स्किल्स और 'पाप' जैसी फिल्मों का मज़ाक बनाना शुरू कर दिया. पहले तो जॉन ने चुप्पी साध ली लेकिन वो शो पर बैठे रहे. कृष्णा और सोनाक्षी के बुलाने पर भी वो स्टेज पर डांस करने नहीं गए. लेकिन जब कृष्णा ने हद कर दी, तो जॉन उस शो को बीच में ही छोड़कर निकल गए. कृष्णा उनके पीछे दौड़े लेकिन तब तक जॉन शो से और मामला हाथ से बाहर निकल चुका था.
कॉमेडी नाइट्स बचाओ नाम के उस रोस्ट में भारती और कृष्णा के साथ फिल्म 'फोर्स 2' की स्टारकास्ट यानी सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम.
'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' नाम के उस रोस्ट शो में भारती और कृष्णा के साथ फिल्म 'फोर्स 2' की स्टारकास्ट यानी सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम.

कृष्णा ने सिद्धार्थ के शो पर बताया कि उन्होंने 'बोल बच्चन' से ठीक पहले 'हुक या क्रूक' नाम की एक फिल्म में काम किया था. इसमें जॉन अब्राहम और जेनीलिया डिसूज़ा ने लीड रोल्स किए थे. वो फिल्म तो कभी रिलीज़ नहीं हो पाई लेकिन जॉन और कृष्णा की अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन उस दोस्ती में 'फोर्स 2' के टाइम में दरार आ गई. कृष्णा ने जॉन से माफी वगैरह मांगी. उनके घर गुलदस्ते वगैरह भिजवाए लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ. जॉन उनसे नाराज़ ही रहे. ये सब सुनने के बाद इंटरव्यू ले रहे एंकर सिद्धार्थ ने कृष्णा से वादा किया कि वो जॉन और कृष्णा की सुलह करवाएंगे.


वीडियो देखें: गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई तो पुरानी है लेकिन कपिल शर्मा के शो पर तो हद हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement