खुले में शौच से हुआ बीमार, दोस्तों ने बनाकर दिया संडास
दारू वाले तो दोस्त अक्सर मिलते हैं. संडास बनाने वाले कहां मिलते हैं.
Advertisement

अगाथियान के चारों दोस्त अपने क्लास टीचर के साथ (दांए)
दारू-चखना वाले दोस्त तो बहुत देखे. पर संडास बनाने वाला दोस्त नहीं देखा. राहुल, नवीनराज, हरीश और वासेगरन. ये चारों दोस्त हैं अगाथियान के. जो खुले में हल्का होने सेे बीमार पड़ा है. और स्कूल नहीं जा पा रहा. लेकिन अब जाएगा. क्योंकि राहुल, नवीनराज, हरीश और वासेगरन की नंबर 1 यारी ने अगाथियान के लिए संडास बना डाला है.तमिलनाडु में नागपट्टनम जिला है. वहां है थेथाकुड़ी गांव. जहां अगाथियान और उसके पक्के वाले दोस्त राहुल, नवीनराज, हरीश और वासेगरन रहते हैं. सरकारी स्कूल के कक्षा 7 में पढ़ते हैं. अगाथियान बहुत दिनों से स्कूल में दिख नहीं रहा था. राहुल, नवीनराज, हरीश और वासेगरन को चिंता हुई. स्कूल के बाद वो सीधा अगाथियान के घर पर गिरे.




7वीं के बच्चे की कित्ती उम्र होती है. मुश्किल से 11-12 साल. अगर वो अपने दोस्त के लिए इतना कर सकते हैं, तो वो लोग क्यों नहीं, जो आज भी हल्का होने खेतों में जाते हैं?