'ओलंपिक की तैयारी करनी है मोदी सर, पर प्लेग्राउंड नहीं है'
साक्षी की इस चिट्ठी पर PM ने जो एक्शन लिया, उसकी मोदी विरोधी भी तारीफ करेंगे. जानिए पूरा मामला...
Advertisement

फोटो - thelallantop
दिन संडे. तारीख 28 अगस्त. प्रधानमंत्री ने मन की बात की. हजारों, लाखों लोगों ने रेडियो टीवी पर शायद सुना ही होगा. मुंबई में रहने वाली साक्षी तिवारी ने प्रधानमंत्री की ऐसी ही एक 'मन की बात' सुनी थी. 9वीं क्लास में पढ़नेवाली साक्षी ने मन की बात सुन अपने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख डाली. चिट्ठी ऐसी कि मोदी टीम एक्शन में आ गई और साक्षी की प्रॉब्लम सॉल्व कर दी.
साक्षी देश के लिए मेडल लाना चाहती है. वो पीवी सिंधू और साक्षी मलिक की तरह देश का नाम रौशन करना चाहती है, पर एक प्रॉब्लम थी. वो ये कि साक्षी के स्कूल में प्ले-ग्राउंड नहीं है. जिससे उसके साथ-साथ बाकी स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स एक्टिविटी नहीं कर पाते हैं.
चिट्ठी जैसे ही पोस्ट बॉक्स से पीएमओ को मिली, उन्होंने उसे जवाब देने का फैसला किया. साक्षी की मुराद पीएमओ ने पूरी करते हुए स्कूल के पास एक प्ले-ग्राउंड अलॉट कर दिया है. अथॉरिटी वालों को इस बाबत ऑर्डर भी दे दिए गए हैं.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, CIDCO ने इस काम को पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. CIDCO के प्रवक्ता मोहन नीनावदे कहते हैं, 'अब से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि साक्षी के स्कूल को जगह मिले, जहां बच्चे खेल सकें.'साक्षी इससे बहुत खुश है. वो कहती है, 'मुझे पीएमओ से तुरंत जवाब मिला. जिस तरह से लड़कियां ओलंपिक में मेडल जीत कर आई हैं, मैं भी उनकी तरह देश के लिए जीतना चाहती हूं'.