अर्रे कमाल! 200 किलो के गणेश आचार्य ने 98 किलो वज़न कैसे घटा लिया?
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अब वैसे नहीं दिखते, जैसे आपको याद हैं. जानिए ये करिश्मा हुआ कैसे?
Advertisement

फिल्म 'हे ब्रो' में गणेश और दूसरी ओर, ट्रांसफॉर्मैशन के बाद. फोटो - इंस्टाग्राम
ये बात उन्होंने 'दी कपिल शर्मा शो' पर बताई. जहां वो गीता कपूर और टेरेंस लुइस के साथ बतौर गेस्ट आए थे. गणेश पिछले काफी समय से जिम में मेहनत कर रहे हैं. अकसर अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं.
खबरों की माने तो इस फिटनेस जर्नी की शुरुआत 'हाउसफुल 3' के सेट से हुई थी. फिल्म में गणेश एक गाने पर काम कर रहे थे. अचानक घुटने में झटका आ गया. एहसास हुआ कि बहुत हो गया. अब तो कुछ बदलना ही पड़ेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस जर्नी की शुरुआत का जिक्र किया. बताया,
शुरुआत के 2 महीने मेरे लिए बहुत टफ थे. मुझे फ्लोटिंग सीखने में 15 दिन लग गए. धीरे-धीरे मेरे ट्रेनर अजय नायडू ने पानी में क्रंचीज़ करवाए. हालांकि, अब मैं 75 मिनट के रूटीन में 11 एक्सरसाइज़ेस कर लेता हूं. ये बहुत थका देता है.
गणेश मानते हैं कि वेट लॉस ने उनकी लाइफ में एक फ़र्क ला दिया. वो कहते हैं,
मैं जब मोटा था, तब भी डांस करता था. अब बस फ़र्क इतना है कि मेरे डांस में एनर्जी डबल हो गई है. सिर्फ इतना ही नहीं, मेरे कपड़ों का लेबल भी सेवन एक्सएल से एल हो चुका है.
View this post on Instagram
बता दें कि गणेश की फिल्म भी आने वाली है. नाम है 'देहाती डिस्को'. यहां वो लीड रोल में नज़र आएंगे. ये एक डांस बेस्ड फिल्म है, जहां गणेश 10 साल के बच्चे के पिता का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा बतौर कोरियोग्राफर उनकी 'बेल बॉटम', 'भुज', 'कुली नं. 1' और 'तूफान' जैसी फिल्में भी आने वाली हैं.