मां से रेप करने के इल्जाम में भेजा जेल, कैदियों ने पीट-पीट के मार डाला
छत्तीसगढ़ की जेल में मर्डर. पुलिस को पता नहीं चला.
Advertisement

symbolic image
मां के साथ रेप. सुनकर गुस्सा आता है. क्योंकि ये हैवानियत है. और बेहद शर्मनाक भी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम कानून अपने हाथ में ले लो. सजा देने के लिए कानून है. छतीसगढ़ में एक बेटे को इस इल्जाम में गिरफ्तार किया गया कि उसने मां के साथ रेप किया है. अभी इल्जाम ही था कि जेल में कैदियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला.
छतीसगढ़ का दुर्ग जिला. अजय देवांगन पर इल्जाम लगता है कि उसने अपनी मां के साथ रेप किया है. पुलिस देवांगन को अरेस्ट कर लेती है. उसे कोर्ट में पेश किया जाता है. बुधवार को उसे सेंट्रल जेल भेज दिया जाता है. और वहां उसे कैदी इतना पीटते हैं कि अगले दिन सुबह उसकी डेड बॉडी ही मिलती है. जेल के अंदर मर्डर हो जाता है और पुलिस को खबर नहीं होती.
पुलिस अफसर दीपांशु काबरा ने बताया कि 32 साल के देवांगन को संतोष गाडा और अनिल तिवारी के साथ जेल में रखा गया था. पुलिस को बैरक में देवांगन की डेड बॉडी मिली. उसके जिस्म पर चोट के निशान हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगा कि उसकी मौत कैसे हुई. इंवेस्टीगेशन की जा रही है. मुजरिमों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. संतोष गाडा 2007 से एक मर्डर के केस में बंद है.