चेतन भगत की टिप्पणी पर उर्फी जावेद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उर्फी ने चेतन भगतपर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. साथ ही साथ चेतन भगत की कथित व्हाट्सऐपचैट्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए. उन्होंने भगत के खिलाफ लगे मी टू के आरोपों काभी जिक्र किया. उर्फी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर चेतन भगत क्यासोच रहे थे, जो उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में बात की. उर्फी ने आगे कहा कि एकसाहित्य के इवेंट में उनके बारे में नहीं बोलना चाहिए था. देखें वीडियो