The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • chandra shekhar azad samaj party and Dushyant Chautala jjp join hands for Haryana assembly elections

हरियाणा चुनाव: साथ आए चंद्रशेखर और दुष्यंत चौटाला, गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलीं?

दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का फ़ॉर्मुला तो तय हो गया है. प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने बताया कि उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी.

Advertisement
chandrashekhar azad dushyant chautala
ख़बर पहले से थी कि दोनों साथ आ सकते हैं. (फ़ोटो - PTI)
pic
सोम शेखर
27 अगस्त 2024 (Published: 05:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) (ASP-K) के बीच गठबंधन हो गया है. माने दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर एक साथ आ गए हैं. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. JJP, 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ASP 20 पर.

आज़ाद समाज पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर और राज्य के पूर्व-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. वहीं अपने गठबंधन का एलान किया और ये जानकारी दी.

अभी ये साफ नहीं है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी. मगर प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने बताया कि उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें - BJP ने उठाई हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की मांग, वजह क्या बताई है?

इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि चंद्रशेखर, मायावती की बहुजन समाज पार्टी से बेहतर सहयोगी होंगे. उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण की तारीफ़ भी की थी और उन्हें 'टीम मैन' बताया था. तभी से सुगबुगाहट थी कि दोनों हाथ मिला सकते हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के भी इस गठबंधन में शामिल होने की खबरें थी, लेकिन अभी तक इस ख़बर पर पुख़्तगी की मुहर नहीं लगी है. कहा जा रहा है कि बात आगे नहीं बढ़ी और सीट बंटवारे पर पेच फंस गया.

jjp azad samaj party
दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता. (फ़ोटो - PTI)

पूरा राज्य 1 अक्टूबर को वोट डालेगा. एक चरण में. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. जहां भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है, वहीं कांग्रेस सत्ता पाने के लिए फ़ोकस्ड हैं.

हरियाणा में सबसे ज़्यादा जाट समुदाय के लोग हैं. कुल आबादी का एक-चौथाई हिस्सा. वहीं 2011 की जनगणना के मुताबिक़, राज्य की कुल आबादी में अनुसूचित जाति समुदाय की हिस्सेदारी क़रीब 20% है. जाटों के बाद दूसरा सबसे बड़ा खित्ता. नगीना सांसद चंद्रशेखर युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. मगर उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. उनके पास ज़मीन तो है, मगर फसल काटने के लिए उन्हें जुताई भी करनी पड़ेगी, बुवाई भी और सिंचाई भी.

वीडियो: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की एक-एक अपडेट यहां जान लीजिए

Advertisement