The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Centre for Science and Environment report claims that Samosa is ‘healthier’ than burger

अपने समोसे ने बर्गर को इस मामले में पटक दिया है... ठोको ताली

मेक इन इंडिया की इस जीत से पीएम मोदी बहुत खुश होंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
समोसे ने बर्गर को हेल्थ के मामले में पिछाड़ दिया है.
pic
सौरभ
28 नवंबर 2017 (Updated: 28 नवंबर 2017, 12:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बचपन से लेकर अब तक कोई एक चीज है जिससे प्रेम कम नहीं हुआ है तो वो है समोसा. जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगी तू मेरी... समोसे से प्रेम के कारण ही ये गाना हमको और हमारे जैसे लाखों-करोड़ों समोसा प्रेमियों को बहुत भाया था. लौंडे भावुक हो गए थे. आज फिर भावुक होने की बारी है. काहे से हमारे प्रिय देसी और ठेठ समोसे ने विदेशी बर्गर को हरा दिया है. कौनो रेस नहीं हुई थी. एक रिपोर्ट आई है. सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरमेंट (सीएसई) की. इसमें कहा गया है कि समोसा बर्गर की तुलना में शरीर के लिए ज्यादा हेल्दी माने फायदेमंद है.
समोसा भक्तों हर शहर में समोसा ही ढूंढते रहते हैं.
समोसा भक्त हर शहर में समोसा ही ढूंढते रहते हैं.

कसम से, आज तो पक्का दो समोसा इसी खुशी में ज्यादा हौंक जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि समोसे में कैलोरी भले ही ज्यादा होती हो. मगर ये बनता सब ताजे आइटम से है. मैदा, आलू, मटर, मिर्चा, नमक, मसाला, तेल सब ताजा ही होता है. इन चीजों में कोई कैमिकल नहीं मिलाया जाता है.
वहीं, बर्गर में कई तरह के प्रेजरवेटिव्स, एंटी ऑक्सीडेंट और कैमिकल पड़े होते हैं ताकि ये खराब न हो और ताजा बना रहे. जाहिर सी बात है कि ये कैमिकल्स शरीर का नाश ही करेंगे. बॉडी बर्डन: लाइफस्टाइल डिसीजेस नाम की इस रिपोर्ट का मूल मंत्र यही है कि पैक्ड खाने के मुकाबले ताजा खाना बेहतर है. कारण उसमें कैमिकल्स का न होना है. रिपोर्ट में इसी तरह पोहा को नूडल्स से बेहतर बताया गया है. इस रिपोर्ट के लिए सीएसई ने एक सर्वे सितंबर 2016 से मार्च 2017 के बीच करीब 13000 स्कूली बच्चों पर करवाया था. इसमें पैक्ड खाने से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है.
बच्चों में बर्गर का क्रेज तो रहता है, मगर ये सेहत के लिए ठीक नहीं है.
बच्चों में बर्गर का क्रेज तो रहता है, मगर ये सेहत के लिए ठीक नहीं है.

सच कहें तो अब लगा, स्वदेशी और मेक इन इंडिया की असली जीत हुई है. मोदी जी आज बहुत खुश होंगे. हिंदुस्तान में वैसे भी दुई चीज ही तो हैं, जो आदमी सब जगह ढूंढता रहता है. एक चाय, दूसरा समोसा. पक्का ऐसे लोग तो आज बल्लियों उछलेंगे. चाय वाले तो पीएम बन गए. उम्मीद है कि इस रिपोर्ट के बाद समोसे का भी भौकाल और टाइट होगा और समोसे वाले भी कुछ सीएम, वीएम तो बन ही जाएंगे एक दिन. हंसो मत. कुछ भी हो सकता है. वैसे सही-सही बताएं तो समोसा और बर्गर दोनों को ही ज्यादा खाने से बचना चाहिए. मगर भूख लगी हो और दोनों में एक ऑप्शन हो तो गुरु समोसा ही चुनना. पैसा भी बच जाएगा. मजा तो आएगा ही.


लल्लनटॉप वीडियो देखें- 
ये भी पढ़ें:
1, 2 और 10 के सिक्के लेने से मना करने वालों, जेल जाओगे

यूपी में गधों की गिरफ्तारी की वायरल खबर की हकीकत ये है

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने भारत माता को ही बदल दिया है!

क्या है रानी पद्मिनी का मुंबई कनेक्शन?

Advertisement