The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CBI court acquits Chhota Rajan in Mumbai union leader Datta Samant murder case

दत्ता सामंत हत्याकांड में छोटा राजन बरी, कोर्ट ने क्या वजह बताई?

दत्ता सामंत मुंबई में मजदूरों के प्रभावशाली लीडर माने जाते थे. 16 जनवरी, 1997 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Gangster Chhota Rajan acquitted of murdering labour union leader Datta Samant
दत्ता सांमत हत्याकांड से बरी छोटा राजन. (साभार - इंडिया टुडे)
pic
पुनीत त्रिपाठी
28 जुलाई 2023 (Updated: 29 जुलाई 2023, 06:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने ट्रेड यूनियन लीडर दत्ता सामंत हत्याकांड में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने गैंगस्टर छोटा राजन को क्लीन चीट दे दी है. विशेष सीबीआई जस्टिस ए.एम. पाटिल ने पुख्ता सबूत की कमी के कारण छोटा राजन को सभी आरोपों से बरी कर दिया है.

अदालत ने कहा कि यह साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है कि राजन ने इस हत्याकांड की साजिश रची. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. इस केस में क्लीन चीट मिलने के बावजूद राजन जेल में ही रहेगा. उस पर कई शहरों में दर्जनों मामलों में मुकदमे चल रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्या के लिए साल 2000 में तीन लोगों को दोषी ठहराया गया था. राजन को मामले में वांडेट आरोपियों में नामित किया गया था. उसे 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तार करने के बाद मुंबई लाया गया था. इसके बाद उसके खिलाफ सभी पेंडिंग मामले सीबीआई को ट्रांसफर कर दिए गए थे. इसी में एक केस दत्ता सामंत के मर्डर का भी था.

हत्या के मुकदमे की सुनवाई अगस्त 2021 में शुरू हुई. सीबीआई ने कहा था कि जांच के दौरान मामले में कोई नया सबूत सामने नहीं आया है. सुनवाई के दौरान कई गवाहों से पूछताछ की गई. इसमें दत्ता सामंत के बेटे भूषण भी शामिल थे, जिन्होंने हमले के बाद अपने पिता को अस्पताल लाए जाने पर गवाही दी थी. मामले में कुल 22 गवाहों से पूछताछ की गई, जिनमें से आठ मुकर गए.

अदालत ने कहा कि महत्वपूर्ण गवाह मुकर गए हैं और अन्य गवाहों की गवाही राजन के खिलाफ मामला साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

दत्ता सामंत हत्याकांड

सामंत मुंबई में मजदूरों के प्रभावशाली लीडर माने जाते थे. उनके आह्वान पर 1982 में मुंबई में कपड़ा मिल के कर्मियों ने पूरे दो साल तक हड़ताल की. 16 जनवरी, 1997 को सामंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वो अपनी जीप से पवई से मुंबई के पंत नगर इलाके में स्थित अपने दफ्तर जा रहे थे. उन पर 17 गोलियां फायर की गई थीं.

हत्या के वक्त गाड़ी में सावंत का ड्राइवर भी था. सुनवाई के दौरान उससे भी पूछताछ की गई. उसने बताया था कि चार लोगों ने दत्ता पर गोली चलाई थी. ड्राइवर जख्मी हालत में गाड़ी से निकल गया था. पर दत्ता को जब तक हॉस्पिटल ले जाया गया, वो मर चुके थे. 

वीडियो: यूपी में अंडरवर्ल्ड डॉन के छोटे भाई खान मुबारक की मौत, कभी छोटा राजन का शार्प शूटर था.

Advertisement