10 अगस्त 2016 (Updated: 10 अगस्त 2016, 01:23 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
2 रोज पहले की बात है. टेक्सास की एक दुकान पर एक कैशियर बैठी थी. दो लड़के आते दिखे. उसको लगा लूटने आ रहे हैं, शायद आ भी रहे थे. धें-धें कर गोली मारने लगी. इतनी गोलियां वर्ल्ड वॉर टू में भी क्या ही चली होंगी. अब पुलिस वाले इन्वेस्टीगेट कर रहे हैं. लूट हुई भी थी कि नहीं, कानून कायदे लग रहे हैं.
तब तक आप ये वीडियो देखिए. आप भी यही कहेंगे कि जब कैशियर ऐसी हो तो आपको लुटेरों से भी डर काहे का, डरें लुटेरे. या इस एंगल से देखें कि अगला सामान खरीदने जा रहा है और ऐसी गोलियां पड़ने लगीं तो लुटेरों का डर कैसा, जान लेने को कैशियर काफी है.