The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Candice Warner wife of David W...

बॉल टेंपरिंग कांड की सजा वॉर्नर से ज्यादा उनकी पत्नी को मिली है, जो बेहद दुखद है

निजी जिंदगी में बहुत बड़ा नुकसान झेला है इस कपल ने.

Advertisement
Img The Lallantop
डेविड वॉर्नर और उनका परिवार.
pic
कुमार ऋषभ
25 मई 2018 (Updated: 24 मई 2018, 04:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बॉल टेम्परिंग करने के चलते क्रिकेट से एक साल का प्रतिबंध झेल रहे डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने एक दुखद खुलासा किया है. कैंडिस ने बताया कि इस विवाद के बाद भारी दबाव के कारण उनका गर्भपात हो गया. वो तीसरी बार मां बनने जा रहीं थी.
कैंडिस वॉर्नर और उनकी बेटियां.
कैंडिस वॉर्नर और उनकी बेटियां.

कैंडिस वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियन वुमन वीकली से बात करते हुए बताया,
"जब ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम अफ्रीका दौरे पर थी तो मैं गर्भवती थी. पहले टेस्ट में वॉर्नर और डी-कॉक के बीच बहस हुई थी. जिसका कारण डी-कॉक ने मेरा नाम लेकर टिप्पणी की थी. पहले टेस्ट के साथ ये किस्सा खत्म हो गया. लेकिन तीसरे टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग कांड के बाद हमारी जिंदगी बिल्कुल बदल गई. मुझे और मेरे पति को अपराधी की तरह देखा जाने लगा. अफ्रीका से हमें बेइज्जत होकर ऑस्ट्रेलिया आना पड़ा. यहां पर बड़े-बड़े कैमरे हमारा पहले से इंतजार कर रहे थे. मेरे पति ने रोते हुए देश से माफी मांगी. लेकिन लोगों ने इसे नाटक बताया. हम देश के सबसे बड़े विलेन बन गए. हम बहुत दुखी और दबाव में थे. इसके एक सप्ताह बाद एक दिन मुझे अचानक ब्लीडिंग शुरू हो गई. मैंने डेविड को बुलाया. हम समझ चुके थे कि हमने अपना बच्चा खो दिया है. हम दोनों बहुत रोए."
वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के चलते घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल का बैन झेल रहे हैं. इसके बाद वापस टीम में आने पर वो ताउम्र कप्तान नहीं बन सकते. वॉर्नर ने कहा कि शायद अब वो कभी देश के लिए खेल भी ना पाएं.वॉर्नर ने कैंडिस के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा,
"जब आप एक सपने को जी रहे होते हैं तो आप बिना उतार-चढ़ाव के सोचे उसके हर एक पल का आनंद उठा रहे होते हैं. पिछले कुछ महीने में हमारे परिवार ने बहुत मुश्किल समय देखा है. मेरे पास तीन लड़कियां हैं जो मेरे जीवन के हर दिन को खुशनुमा बनाती हैं. मैं इसके लिए खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. मेरी पत्नी ने बहुत दुख, निराशा और पछतावा देखा है, बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. पिछले कुछ समय में कैंडिस ने जो साहस दिखाया है वो एक मां के रूप में, इंसान के रूप में, दोस्त के रूप में और पत्नी के रूप में उनके गुणों को दिखाता है. मैं किस्मतवाला हूं कि वो मेरी पत्नी हैं."

When you’re living the dream you must enjoy every moment of it regardless of the highs and lows. We as a family have been through one of the toughest times ever the last few months but nothing will ever stop us from being just us. I have three of the best girls in the world that I cherish and love every single waking day. I am truly blessed with this!! My wife my rock has endured pain, disappointment, regrets in her past and so many highs and lows but the courage Candice has shown in recent months is a testament to the qualities she has as a mother, person, friend and wife. Im grateful everyday I get to call her my wife and my soul mate, I wouldn’t want it any other way. @candywarner1 #warnersforever #proudfamily

A post shared by David Warner
(@davidwarner31) on



 
वॉर्नर और कैंडिस के दो बेटियां आइवी और एंडी हैं. बॉल टेम्परिंग के कारण लगे बैन के बाद वॉर्नर को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं मिली. फिलहाल वॉर्नर क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.


ये भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली का ये चैलेंज मान लिया है
KKR की जीत का सबसे ज्यादा क्रेडिट दिनेश कार्तिक ने इस 18 साल के लड़के को दिया
ये कैच बताता है कि अब अंपायरों को मैदान पर दूरबीन लेकर खड़ा होना चाहिए
साउथ अफ्रीका पर लगा बरसों पुराना शाप कल IPL में खत्म हो गया है!
नहीं सोचा था कि इतना बड़ा अम्पायर ऐसी गलती करेगा और CSK को फ़ायदा पहुंचेगा
वीडियो-
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement