The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada defence minister says r...

Canada के रक्षा मंत्री ने टेंशन के बीच भारत से रिश्ते जरूरी बताए, जांच पर ये भी कह दिया!

Canada के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण बताया.

Advertisement
canada defence minister says relationship with india is important will continue investigation
कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर (फोटो- रॉयटर्स)
pic
ज्योति जोशी
25 सितंबर 2023 (Published: 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजनयिक तनाव के बीच कनाडा (Canada) के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वो भारत के साथ पार्टनरशिप जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा और भारत के बीच रिश्ते (India Canada Relation) महत्वपूर्ण हैं. आगे बोले कि कनाडा इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाएगा. साथ ही निज्जर की हत्या मामले में जांच जारी रख सच पता लगाने की कोशिश करेगा.

24 सितंबर को द वेस्ट ब्लॉक के साथ एक इंटरव्यू में कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा,

हम समझते हैं कि भारत के साथ हमारे संबंधों के लिए ये (निज्जर मर्डर) मामला एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा साबित हो सकता है. लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम कानून की रक्षा करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें और जांच सुनिश्चित कर सच्चाई तक पहुंचें.

बिल ब्लेयर बोले कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या, हमारी संप्रभुता के उल्लंघन से जुड़ी एक बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटजी अभी भी कनाडा के लिए महत्वपूर्ण है और इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ी है.  

बता दें, कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता की बात कही है. हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जून 2023 में कनाडा के सर्रे शहर में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Canada-India संबंधों का इतिहास, क्या 'खालिस्तान' के मुद्दे ने सब ख़राब कर दिया है?

इन्हीं घटनाओं के बीच कनाडा और भारत के रिश्ते काफी वक्त से तनावपूर्ण हैं. महीने की शुरुआत में ही कनाडा ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत रोक दी थी. कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर में होने वाले अपने भारत व्यापार मिशन को स्थगित कर दिया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत ने कनाडा का वीजा बैन किया, अब क्या होगा ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement