दिल्ली: कैब ड्राइवर को लूटा, फिर उसी की कार से दूर तक घसीटकर मार डाला
आरोपियों ने कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की और उनकी मारुति स्विफ्ट कार छीन ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है.

दिल्ली में एक कैब ड्राइवर की कार चोरी कर उसकी हत्या कर दी गई (Cab driver dies in Delhi after being dragged). कार चुराने वाले आरोपियों ने ड्राइवर को कार से टक्कर मार उसे घायल अवस्था में लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा. घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना मंगलवार, 10 अक्टूबर की देर रात की है. पुलिस को नेशनल हाईवे 48 के पास एक ड्राइवर के घायल होने की खबर मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घायल ड्राइवर बेहोशी की हालत में था. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
घटना का वीडियो भी सामने आयापुलिस ने मृतक का नाम शाह बताया है. उसके मुताबिक वो रात में महिपालपुर के पास पहुंचे थे. वहां कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. आरोपियों ने शाह के साथ मारपीट की और उनकी मारुति स्विफ्ट कार छीन ली. इसके बाद शाह ने कार का पीछा करने की कोशिश की. तो आरोपियों ने कार से टक्कर मार उन्हें घायल कर दिया. आरोपी यही नहीं रुके, उन्होंने ड्राइवर शाह को लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक घसीटा. इस कारण शाह की मौत हो गई. घटना का वीडियो हाईवे पर चल रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया.
दिल्ली पुलिस के DCP मनोज सी ने बताया कि उन्हें रात साढ़े 11 बजे घटना की सूचना मिली. जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ड्राइवर शाह को तुरंत अस्पताल ले गई. जहां उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक शाह फरीदाबाद के रहने वाले थे. पुलिस ने फरीदाबाद में शाह के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
(ये भी पढ़ें: दिल्ली: विदेशी डिप्लोमैट महिला से मोबाइल-पैसे छीन ले गए बाइक सवार, पॉश इलाके में लूट)
वीडियो: दिल्ली स्कूल टीचर ने बच्चे से कहीं आपत्तिजनक बातें, घरवालों ने की शिकायत