The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bikers looted hungary female diplomat purse mobile phone near lodhi colony delhi

दिल्ली: विदेशी डिप्लोमैट महिला से मोबाइल-पैसे छीन ले गए बाइक सवार, पॉश इलाके में लूट

दोपहर करीब 3 बजे डिप्लोमेट ऑटो में सवार होकर हुमायूं टॉम्ब से एंबेसी की तरफ लौट रही थी. तभी लोधी कॉलोनी में दयाल सिंह कॉलेज के पास उन्हें बाइक सवारों ने निशाना बनाया.

Advertisement
bikers looted hungary female diplomat purse mobile phone near lodhi colony delhi
दिल्ली में हंगरी की महिला डिप्लोमेट के साथ लूटपाट (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
ज्योति जोशी
9 अक्तूबर 2023 (Updated: 9 अक्तूबर 2023, 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की एक पॉश कॉलोनी में हंगरी की महिला डिप्लोमेट के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. खबर है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया. घटना साउथ-ईस्ट दिल्ली की लोधी कॉलोनी की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. पुलिस के मुताबिक, घटना 8 अक्टूबर की है. दोपहर करीब 3 बजे डिप्लोमेट ऑटो में सवार होकर हुमायूं टॉम्ब से एंबेसी की तरफ लौट रही थी. तभी लोधी कॉलोनी में दयाल सिंह कॉलेज के पास उन्हें बाइक सवारों ने निशाना बनाया. आरोपियों ने बाइक की रफ्तार धीमी की और झपट्टा मारकर महिला का पर्स छीन लिया. खबर है कि पर्स में करीब 12 हजार रुपये कैश, बैंक के कार्ड और डिप्लोमेट का मोबाइल फोन भी था.

खबर है कि लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच की है. उसके आधार पर ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 500 रुपए जेब में थे, देने से मना किया तो लड़कों ने चाकू मार-मारकर ठेली वाले की जान ले ली!

कुछ महीने पहले इस तरह का मामला प्रगति मैदान से सामने आया था. सरेआम हथियार दिखाकर बदमाशों ने टनल के पास कैब रोकी और लाखों रुपयों से भरा बैग लूट ले गए. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया. दिखा कि 4 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देते हैं.

पीड़ित चांदनी चौक में एक प्राइवेट कंपनी के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करता था. पुलिस जांच में पता चला कि लूटपाट के पीछ पास में ही काम करने वाले एक कर्मचारी का हाथ था. उसे कर्ज चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी. उसे पता था कि वहां आए दिन कैश लाने-ले जाने का काम होता है. CCTV फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो: पकड़ा गया "लुटेरी दुल्हन" गैंग, किस तरकीब से चलती ट्रेन में दूल्हे और परिवार को लूटा था?

Advertisement