The Lallantop
Advertisement

टशन में तेजी से कार दौड़ा रहा था, 1 करोड़ का चालान कटा है!

जब तक कार रोकी, बिल फट चुका था

Advertisement
businessman fined one crore rupees for over speeding world highest ever finland viral
ऐसी क्या गलती हुई कि एक करोड़ रुपये का चालान कट गया (प्रतीकात्मक फोटो- आजतक)
7 जून 2023 (Updated: 7 जून 2023, 21:24 IST)
Updated: 7 जून 2023 21:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा के चालान वाले मामले की खूब चर्चा हो रही है. एक बंदे पर ओवर स्पीडिंग के लिए एक लाख 30 हजार डॉलर (1 करोड़ 6 लाख 27 हजार रुपये) का जुर्माना लगा है. घटना फिनलैंड (Finland) की है. आप सोच रहे होंगे कि फिनलैंड के बारे में अच्छी बातें सुनी थीं. अब वहां के लोगों के साथ ये कैसी ज्यादती हो रही है? तो हम बताते हैं ऐसा आखिर क्यों हुआ?

फिनलैंड में बिल्कुल अलग नियम है. वहां किसी व्यक्ति पर ये जुर्माना उसकी सैलेरी के हिसाब से लगाया जाता है. यानी अगर आप ज्यादा पैसे कमाते हैं तो आपके लिए फाइन ज्यादा होगा. अब जिस शख्स पर ओवर स्पीडिंग के चलते ये जुर्माना लगा है, वो निकला देश का जाना-माना बिजनेसमैन. वहां के सबसे अमीर लोगों में से एक. 76 साल के एंडर्स विक्लोफ 10 मिलियन डॉलर (करीब 82 करोड़ रुपये) की कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर हैं. ये एक होल्डिंग कंपनी है, जो लॉजिस्टिक्स, हेलीकाप्टर सेवाओं, रियल एस्टेट, ट्रेड और पर्यटन क्षेत्रों में बिजनेस करती है.

क्या हैं फिनलैंड के ट्रैफिक नियम?

फिनलैंड में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो दिन की जितनी सैलेरी है उसका आधा जुर्माना देना पड़ेगा. वहां की पुलिस के पास स्मार्टफोन में एक सेंट्रल टैक्सपेयर डेटाबेस होता है. जिससे वो तुरंत किसी की भी इनकम चैक कर सकती है. इसके अलावा स्पीड लिमिट से जितने नंबर ऊपर गए, उतने दिन की सैलरी के हिसाब से फाइन भरना पड़ता है. फाइन की कीमत अपराध की गंभीरता पर भी डिपेंड करती है. ये नियम लगभग सभी नॉर्डिक देशों में लागू हैं.

ये भी पढ़ें- फिनलैंड ने बेरोजगारों के लिए जो किया इंडिया कर दे तो बर्बाद हो जाए

एंडर्स विक्लोफ जिस इलाके में गाड़ी चला रहे थे. उस इलाके की स्पीड लिमिट 50 किमी प्रति घंटा है, लेकिन वो 82 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे थे. तभी पकड़े गए. उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी 10 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि एंडर्स को करीब 14 दिनों की सैलेरी के बराबर जुर्माना देना पड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले भी दो बार, 2013 और 2018 में एंडर्स विक्लोफ पर लाखों रुपयों का जुर्माना लग चुका है.

वीडियो: क्या फिनलैंड में हफ्ते में 4 दिन और करने होंगे 6 घंटे काम?

thumbnail

Advertisement

Advertisement