The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bus Accident in Rajasthan bharatpur highway, 12 killed, gujarat bhavnagar

बस सड़क किनारे खड़ी थी, यात्री बाहर, ट्रक आया कुचलता चला गया, 12 की मौत

गुजरात के भावनगर से श्रद्धालु मथुरा और हरिद्वार जा रहे थे, राजस्थान के भरतपुर में ये हादसा हो गया

Advertisement
rajasthan bharatpur bus accident
आहत हुए सभी लोग भावनगर के हैं | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
13 सितंबर 2023 (Updated: 13 सितंबर 2023, 11:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के भरतपुर में भीषण बस हादसा हुआ है. बुधवार (13 सितंबर) की सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष हैं. हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बस में 57 से ज्यादा लोग सवार थे. यह हादसा भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हुआ. भरतपुर पुलिस और प्रशासन के मुताबिक ये बस गुजरात के भावनगर से चली थी, इसमें श्रद्धालु बैठे थे जिन्हें मथुरा और हरिद्वार जाना था. अधिकारियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग गुजरात के भावनगर के ही रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक जो लोग घायल हुए हैं उनमें कुछ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

ड्राइवर ने सड़क किनारे क्यों खड़ी की बस?

राजस्थान पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए आगे बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक इस बस का डीजल पाइप फट गया. करीब 10-12 यात्री ड्राइवर के साथ बस से उतर गए. ड्राइवर और उसके साथी पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने के लिए चले गए. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और पास खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गया.

ये भी पढ़ें:- दादा 6 बार के सांसद, ज्योति को तोड़ BJP ने क्या गेम किया?

हाइवे से गुजर रहे अन्य लोगों ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस को कॉल किया. इसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और एक्सीडेंट का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि सभी शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है.

पुलिस ने बताया कि अभी तक बस को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. घायलों के होश में आने पर उनसे इस बारे में पूछताछ की जाएगी.

खाटू श्याम से लौट रहे परिवार के साथ हादसा

राजस्थान के भरतपुर में रविवार (10 सितंबर) की रात भी एक भयानक हादसा हुआ था. रात करीब 1 बजे हुए इस सड़क हादसे में धौलपुर के रहने वाले दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई थी. दो परिवार कार में सवार होकर सीकर जिले से खाटू श्याम जी के दर्शन कर भरतपुर होते हुए धौलपुर जा रहे थे. तभी धौलपुर से भरतपुर की तरफ आ रही एक निजी बस से उनकी कार की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें:- 'कांग्रेस सरकार को अब कीमत तो चुकानी पड़ेगी', मोनू पर VHP धमकी

वीडियो: PM मोदी के स्वागत में अशोक गहलोत का भाषण PMO ने हटाया? पूरा सच ये है

Advertisement