The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Monu Manesar arrest Rajasthan Police, VHP called him innocent cow devotee

'कांग्रेस को अब कीमत चुकानी पड़ेगी', मोनू मानेसर को VHP ने निर्दोष गोभक्त बता क्या बड़ी धमकी दे दी?

VHP मोनू मानेसर को हर संभव मदद मुहैया कराएगी और गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगी.

Advertisement
monu manesar arrest rajasthan bhiwani murder case
भिवानी कांड को लेकर राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को अरेस्ट करके ले गई है | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
13 सितंबर 2023 (Updated: 13 सितंबर 2023, 02:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार (12 सितंबर) को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है. उससे नासिर-जुनैद हत्याकांड में पूछताछ की जाएगी. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने मोनू मानेसर को निर्दोष गोभक्त बताया है और आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम वोटों के लिए मोनू मानेसर को गिरफ्तार कराया.

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर कहा कि इसके लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि विहिप मोनू मानेसर को हर संभव मदद मुहैया कराएगी और जरूरत पड़ने पर उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगी.

वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने आगे कहा,

"निर्दोष गोभक्त मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ समय पहले ही राजस्थान पुलिस ने निर्दोष माना था. चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक के लिए गोभक्त मोनू की गिरफ्तारी हुई है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा. विश्व हिंदू परिषद गोभक्त मोनू मानेसर को हर प्रकार से सहायता करेगी और आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे."

हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को गोरक्षक मोनू मानेसर को गिरफ्तारी के बाद मानेसर कोर्ट में पेश किया. उस पर हरियाणा के नूह में सांप्रदायिक नफरत भड़काने का आरोप है. इस मामले में मोनू मानेसर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.  इसी बीच राजस्थान पुलिस ने कोर्ट से उसकी कस्टडी मांगी, जिसे जज ने मंजूर कर दिया. उस पर राजस्थान पुलिस ने फरवरी 2023 में दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का मामला दर्ज किया था. इस मामले में अब उससे भरतपुर के दीग पुलिस स्टेशन में पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें- कौन है खुद को गोरक्षक बताने वाला मोनू मानेसर, जिसपर वारिस की हत्या का आरोप लगा है?

क्या है भिवानी हत्याकांड?

इसी साल फरवरी में हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी के अंदर दो नर कंकाल मिले थे. बाद में मृतकों की पहचान जुनैद और नासिर नाम के दो मुस्लिम युवकों के रूप में हुई थी. रिपोर्टों के मुताबिक दोनों को कथित रूप से गोरक्षकों ने मारपीट के बाद जिंदा जला दिया था. राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले इन युवकों को उन्हीं की बोलेरो में जिंदा जलाया गया था.

मामले में मोनू मानेसर के अलावा निमूलथान, श्रीकांत निमरोडा, लोकेश और रिंकू सैनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. तब हरियाणा पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने ये भी बताया था कि मृतक जुनैद के खिलाफ गोतस्करी के 5 केस दर्ज थे.

आगे की पुलिस जांच में सामने आया कि कथित गोरक्षकों के दो गुट 15 फरवरी के दिन घायल जुनैद और नासिर को लेकर 15 घंटे तक पूरे हरियाणा में घूमे थे. पुलिस ने केस में नौ लोगों के शामिल होने की बात कही थी. तभी मोनू राणा, कालू, विकास, शशिकांत, किशोर और गोगी का नाम भी सामने आया था.

इस केस में आरोपी मोनू मानेसर ने शुरू में दावा किया था कि वो घटना के दौरान यानी 14-15 फरवरी को गुरुग्राम के एक होटल में था. सबूत के तौर पर उसने घटना वाली रात का सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया था. मोनू उर्फ मोनू मानेसर खुद को गोरक्षक बताता है. वो गोरक्षा दल का सदस्य है और बजरंग दल से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर उसके काफी ज्यादा फॉलोअर हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी हत्याकांड के आरोपी पुलिस के 'मुखबिर' निकले, मोनू मानेसर के बारे में क्या पता चला?

वीडियो: राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई दर्दनाक वारदात,परिवार ने पुलिसवालों की सारी कारस्तानी की पोल खोल दी

Advertisement