बुरहान वानी के अब्बा कश्मीर में आतंकियों के नए बाप?
अब अलगाववादी लीडर गिलानी, मीरवाइज जितनी भीड़ नहीं जुटा पाते हैं, उससे ज्यादा बुरहान के अब्बा जुटा लेते हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बुरहान वानी तो सबके जहन में होगा ही. वो तो चला गया, पर उसका बोया चरस कश्मीर अब तक काट रहा है. बुरहान की बोयी चरस को खाद-पानी देने की जिम्मेदारी पता है कौन संभाल रहा है. बुरहान वानी के अब्बा मुजफ्फर अहमद वानी. खबर है कि मुजफ्फर अब आतंकियों के लिए बाप बन गए हैं. आतंकी हथियारों से लैस आते हैं, मुजफ्फर को इधर से उधर पहुंचाते हैं. और स्वयं मुजफ्फर कहीं भी खड़े होकर इत्ती भीड़ जुटा लेते हैं, जित्ती बड़े-बड़े अलगाववादी नेता भी नहीं जुटा पा रहे हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को मुजफ्फर वानी ने हजारों लोगों के साथ पंपोर में खूब बड़ा सा एक जुलूस निकाला. हचककर भीड़ रही. मुजफ्फर वानी को सुनने के लिए लोगों ने हुर्रियत पार्टी के जलसे तक को इग्नोर कर दिया. हाल ही में बने अंब्रेला सेपरेटिस्ट ग्रुप ने शुक्रवार को कश्मीरियों को 'दरगाह चलो' का बुलावा भेजा. ये एक तरह का जलसा था, पर लोगों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. और कट लिए बुरहान वानी के अब्बा को सुनने. लोगों ने इसके लिए घाटी में लगे कर्फ्यू की भी चिंता नहीं की.
प्रोटेस्ट में मौजूद लोगों के मुताबिक बुरहान के अब्बा उस जलसे का सेंटर ऑफ अटरैक्शन था. बोलेरो से आया था. हथियार से लैस मिलिटेंट्स मुजफ्फर के आस-पास थे. उसने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों से कहा,