The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Burari Murder Case: Police sus...

बुराड़ी केस: क्या मोक्ष प्राप्ति है इस परिवार के 11 लोगों की मौत की वजह?

पुलिस को मिले हैं इसके सुराग.

Advertisement
Img The Lallantop
घटना के शिकार परिवार की फोटो. अब ये सब लोग मर चुके हैं.
pic
कुमार ऋषभ
1 जुलाई 2018 (Updated: 2 जुलाई 2018, 05:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव मिलने के मामले में पुलिस की जांच जारी है. यह परिवार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला था. इस भाटिया परिवार में नारायणा (75) , नारायणा की बेटी प्रतिभा (60), प्रतिभा की बेटी प्रियंका (30), नारायणा का बेटा भूप्पी (46), भूप्पी की पत्नी श्वेता (42), भूप्पी की बेटी नीतू (24) और मीनू (22) और बेटा धीरू, नारायण का दूसरा बेटा ललित (42), ललित की पत्नी टीना (38) और उसका बेटा शामिल है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन लोगों ने सबकी हत्या की और आखिर में खुद आत्महत्या कर ली.

जानिए इस केस की अहम बातें:

# पुलिस के मुताबिक यह सब प्लानिंग से किया गया. पहले खाने में बेहोश करने वाला पदार्थ मिलाया गया. खाना खाने के बाद तीन लोगों के अलावा सब बेहोश हो गए. बेहोश होने के बाद उन्होंने सबके हाथ और मुंह बांधे, जिससे कोई होश में आने पर विरोध न कर सके.

# माना जा रहा है कि ऐसा करते हुए बुजुर्ग महिला की 60 वर्षीय बेटी को होश आ गया, इसलिए उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक-एककर सबको चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया गया.

# घर में एक कुत्ता भी था. इस घटना को अंजाम देने से पहले कुत्ते को छत पर ले जाकर बांध दिया गया, जिससे यह सब देखने पर वह भौंके नहीं. पुलिस कुत्ते के पट्टे पर फिंगरप्रिंट्स की जांच करवा रही है, जिससे पता लग सके कि कौन इसे छत पर लेकर गया था.

# इन तीन लोगों ने सुसाइड लेटर भी लिखने की कोशिश की, लेकिन बाद में नहीं लिखा. पुलिस ने एक कागज बरामद किया है, जिस पर कुछ लिखने की कोशिश की गई है.

# पुलिस परिवार के लोगों के कॉल रिकॉर्ड्स भी खंगाल रही है, जिससे कुछ जानकारी हाथ लग सके.

# पड़ोसियों के मुताबिक यह परिवार बहुत धार्मिक प्रवृत्ति का था. इनकी दुकान पर रोज धार्मिक प्रवचन लिखे जाते थे. परिवार के लोग भी शांत प्रवृत्ति के थे. घर से भी कभी किसी तरह की लड़ाई-झगड़े की आवाज नहीं आई थी. पुलिस धर्मांधता के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

# मृतक परिवार की प्लाईवुड की दुकान पर पिछले चार साल से काम कर रहे रामविलास ने बताया कि दोनों भाइयों में आपसी संबंध अच्छे थे. कहासुनी या झगड़े जैसी कोई बात नहीं थी. कोई आर्थिक परेशानी भी नहीं थी. बीते दिन ललित दुकान पर आया था. वो देखने में परेशान नहीं लग रहा था. लगता नहीं कि परिवार आत्महत्या करेगा.

# बुराड़ी मामले में अडिशनल DCP विनीत कुमार के मुताबिक घर की तलाशी में हाथ से लिखे कुछ नोट्स मिले है, जिनसे ऐसा लग रहा है कि पूरा परिवार किसी विशेष आध्यात्मिक, धार्मिक क्रिया का अभ्यास करता था. संयोगवश जो इन नोट्स में लिखा है, उसी तरीके से इनके मुंह और आंखें बंधी हुई थीं और उन पर टेप लगा हुआ था. जांच में इस पहलू पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

बहरहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच को मामला ट्रांसफर कर दिया है. परिवार का एक बेटा चित्तौड़गढ़ में रहता है. उसे सूचना दे दी गई है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. उसके बाद जांच आगे बढ़ेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया.


ये भी पढ़ें-

पड़ोसी दूध लेने घर में घुसा, अंदर गया तो देखा 10 शव फंदे से लटक रहे थे

मर सकते थे 100 से ज्यादा लोग, इसने अपनी और साथियों की जान देकर सबको बचा लिया

कॉलेज के दो सीनियर्स ने रेप किया, वीडियो बनाया और अब 10 लाख रुपए मांगकर ब्लैकमेल कर रहे हैं

जैसे घिसटते हुए ये महिला अस्पताल से बाहर गई, वह बताता है कि अस्पतालों के क्या हाल हैं

मंदसौर में बच्ची के साथ रेप के आरोपी के खुलासे ने उसकी फांसी का रास्ता आसान कर दिया है

वीडियो-PoK में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो लीक होने से किसे फायदा होगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement