The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bulandshahar Violence : Police arrested another accuse Kalua who attacked on Subodh Singh with his axe

बुलंदशहर : पुलिस के हत्थे चढ़ा इंस्पेक्टर सुबोध को कुल्हाड़ी मारने वाला कलुआ

गोकशी को लेकर हुए विवाद में इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित की हत्या हुई थी.

Advertisement
Img The Lallantop
बुलंदशहर पुलिस का दावा है कि कलुआ ने ही कुल्हाड़ी से इंस्पेक्टर सुबोध सिंह पर हमला किया था. बाद में प्रशांत ने इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मार दी थी.
pic
अविनाश
1 जनवरी 2019 (Updated: 1 जनवरी 2019, 11:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली में गोकशी के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. 23वीं गिरफ्तारी उस शख्स की है, जिसने स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. बाद में सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हिंसा के दौरान चिंगरावठी के ही 22 साल के एक लड़के सुमित की भी मौत हो गई थी.
सुमित (बाएं) और इंस्पेक्टर सुबोध सिंह 3 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए थे.
सुमित (बाएं) और इंस्पेक्टर सुबोध सिंह 3 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गए थे.

बुलंदशहर के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक हिंसा के दौरान कलुआ नाम के आदमी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. हमले के बाद से ही कलुआ फरार हो गया था. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. 1 जनवरी, 2019 की सुबह जब लोग नए साल के जश्न में थे, पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर कलुआ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि कलुआ के पास से वो कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है, जिससे उसने इंस्पेक्टर सुबोध पर हमला किया था. इससे पहले पुलिस ने 27 दिसंबर को प्रशांत नट नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि पहले कलुआ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फिर प्रशांत नट ने सुबोध सिंह की पिस्टल छीनकर उन्हें गोली मार दी.
बुलंदशहर पुलिस ने कुल्हाड़ी मारने वाले कलुआ (बाएं) और गोली मारने वाले प्रशांत (दाएं) को गिरफ्तार कर लिया है. भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का मुख्य आरोपी योगेश राज (बीच में) अब भी फरार है.
बुलंदशहर पुलिस ने कुल्हाड़ी मारने वाले कलुआ (बाएं) और गोली मारने वाले प्रशांत (दाएं) को गिरफ्तार कर लिया है. भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का मुख्य आरोपी योगेश राज (बीच में) अब भी फरार है.

इस हिंसा की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी अब भी इस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस लगातार इस मामले में गिरफ्तारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने शुरुआती तौर पर जिस योगेश राज को हिंसा का मुख्य आरोपी बताया था, वो अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. योगेश राज बुलंदशहर के बजरंग दल का जिला संयोजक है और इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी न होने पर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है.

Bulandshahar में हुई Inspector Subodh Singh और Sumit की हत्या के बाद The Lallantop की Ground Report

Advertisement