The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BRS taunts Amit Shah with 'was...

अमित शाह के आने के पहले "वाशिंग पाउडर निरमा" के पोस्टर लगे, साथ में किस-किसकी फोटो लगाई?

के कविता से जुड़ा हुआ है मामला!

Advertisement
Amit Shah welcomed with 'washing powder Nirma' hoardings
अमित शाह CISF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे (फोटो- ट्विटर/इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
13 मार्च 2023 (Updated: 13 मार्च 2023, 03:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार, 12 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 54 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद गए थे. शाह के स्वागत के लिए तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने कई पोस्टर लगाए थे. लेकिन एक पोस्टर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पोस्टर में अमित शाह की जगह वॉशिंग पाउडर निरमा गर्ल की फोटो लगी दिखाई दी.

दरअसल, हैदराबाद में लगाए गए पोस्टर में निरमा गर्ल के साथ भाजपा के उन नेताओं के नाम लिखे गए हैं, जो दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल हुए हैं. यही नहीं, उन नेताओं की फोटो भी निरमा गर्ल के चेहरे की जगह लगाई गई है. पोस्टर में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्व शर्मा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, ईश्वरप्पा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि के नाम शामिल हैं. पोस्टर के ऊपर अंग्रेजी में ‘वाशिंग पाउडर निरमा’ और नीचे ‘वेलकम टू अमित शाह’ लिखा गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से पूछताछ चल रही है. इसी को लेकर BRS ने पोस्टर लगा कर भाजपा सरकार पर हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक राव की बेटी और BRS एमएलसी के कविता से ED दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद में वाशिंग पाउडर ब्रांड वाले कई अन्य पोस्टर लगे हुए हैं. इसमें भाजपा नेताओं की तस्वीर भी है, जो दिखाता है कि दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को किसी भी एजेंसी के छापे का खतरा नहीं है. जबकि उनके नाम बड़े घोटालों से जुड़े थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े पोस्टर भी लगाए गया हैं. एक पोस्टर में प्रधानमंत्री को हिंदू पौराणिक कथाओं के दस सिर वाले रावण के रूप में दिखाया गया है.

ED ने की के कविता से पूछताछ

शनिवार, 11 मार्च को ED ने के कविता से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. उन्हें 16 मार्च को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कविता को कथित घोटाले के एक प्रमुख सदस्य के रूप में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जोड़ा गया है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ED ने कविता को पूछताछ के लिए बुलाया था.

वीडियो: नेता नगरी: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोनिया और केजरीवाल के बीच फोन पर क्या बातचीत हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement