इस ब्रिटिश सांसद को कोई साक्षी मलिक से मिलवा दे
डियर ब्रिटेन, तुम भूल गए कि ब्रिटेन के आगे ग्रेट भी लगता है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
ब्रिटेन सरकार की एक सांसद ने ऐसा ट्वीट किया है कि हमें लगता है, एक बार उन्हें साक्षी मलिक से मिलवा देना चाहिए. इस सांसद ने साक्षी के पदक को ब्रिटिश साम्राज्य का पदक कहा है.
ट्वीट में भारत समेत ब्रिटेन के गुलाम रहे देशों को ब्रिटिश साम्राज्य कह के रियो में जीते पदकों की संख्या की बाकी देशों से तुलना की गई है और लिखा है ‘एम्पायर गोज फॉर गोल्ड’ यानी ‘साम्राज्य लाया सोना’.




अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते हैं, लेकिन फिलहाल जो है सो ट्वीट हो रहा है. हमको तो लगता है कि मनोज कुमार की पूरब और पश्चिम की डीवीडी तत्काल प्रभाव से इंग्लैण्ड में बंटवा देनी चाहिए. देता न दशमलव भारत तो...