The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brijbhushan singh son karan bh...

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की गाड़ी ने चार को रौंदा, दो की मौत

कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद Brij Bhushan Singh के बेटे और भाजपा प्रत्याशी Karan Bhushan Singh के काफिले की गाड़ी से हुई टक्कर में दो लोगों की मौत.

Advertisement
Brijbhushan singh, Karan singh, Gonda
बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह के काफिले से बड़ा हादसा (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
29 मई 2024 (Updated: 29 मई 2024, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तरप्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले ने चार लोगों को कुचल दिया है. काफिले में मौजूद फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सड़क किनारे जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गोंडा जिले के करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर कैसरगंज से करण भूषण का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे बाइक सवार को काफिले में मौजूद एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने रौंद दिया. इस गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक कुछ दूर जाकर गिरे. हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे के बाद काफिले में शामिल सभी लोग वहां से फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें: क्या बृजभूषण सिंह और CM योगी आदित्यनाथ के बीच कोई तल्खी है? ये बयान क्या कह रहे?

घटना के बाद तनाव

घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया. आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई. हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को भी शांत कराने का प्रयास कराया. हालांकि घटना के वक्त करण वहां मौजूद थे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. मृतकों के परिजनों ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. इस FIR में करण का नाम नहीं है.परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त करण भूषण वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए FIR में उनका नाम नहीं दर्ज करवाया गया.

हादसे में शामिल गाड़ी नंदनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर है. इस इंस्टीट्यूट के फाउंडर कैसरगंज के सांसद बृजभूषण सिंह हैं.करण भूषण सिंह की बात करें तो वो भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. करण का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था. करण भूषण सिंह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. वो पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं. 

वीडियो: Dhruv Rathee या Bhuvan Bam नहीं, ये हैं देश के नंबर 1 यूट्यूबर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement