The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brazilian Journalist Suddenly ...

नदी में लापता लड़की के शव को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार ने खोज निकाला, वीडियो आया

Journalist Found Body While Live Reporting: घटना नॉर्थ ईस्ट ब्राजील के बकाबाल शहर की है. यहां 13 साल की लड़की राइसा अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए मेरिम नदी गई थी. वह इसी के बाद से लापता हो गई थी. इस घटना का वीडियो भी आया है.

Advertisement
Brazilian Journalist Suddenly Found Body of 13 Year Old Missing Girl While Live Reporting
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ब्रजालियाई पत्रकार. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
23 जुलाई 2025 (Updated: 23 जुलाई 2025, 10:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्राजील की एक लड़की काफी समय से नदी में लापता थी. सर्च ऑपरेशन के बावजूद उसे खोजने में सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन एक पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान लापता लड़की की लाश खोज ली. घटना नॉर्थ ईस्ट ब्राजील के बकाबाल शहर की है. यहां 13 साल की लड़की राइसा अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए मेरिम नदी गई थी. वह इसी के बाद से लापता हो गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार लेनिल्डो फ़राज़ाओ मेरिम नदी से उपजे बाढ़ जैसे हालात की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. वह नदी के अंदर कमर तक पानी में खड़े होकर बता रहे थे कि इसी जगह लड़की को आखिरी बार देखा गया था. तभी उन्होंने कैमरे के सामने चौंकते हुए कहा कि उन्हें पानी के नीचे कुछ टकराता हुआ महसूस हो रहा है. उन्होंने तुरंत पीछे हटते हुए अपने टीम से कहा,  “मुझे लगता है यहां पानी के नीचे कुछ है.”

यह भी पढ़ेंः 1 लाख का सामान चोरी करते भारतीय महिला यूएस में धराई, वीडियो वायरल है

पत्रकार लेनिल्डो ने अंदाजा लगाया कि पानी के नीचे हाथ जैसा कुछ हो सकता है. लेकिन यह भी कहा कि शायद ये कोई मछली भी हो सकती है. इस घटना के बाद दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने फिर से सर्च अभियान शुरू किया. ठीक उसी जगह से राइसा की लाश बरामद हुई और जहां से पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों को लड़की का शव ठीक उस जगह मिला जहां पत्रकार लेनिल्डो खड़े थे. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की मौत डूबने से हुई थी. उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. उसी दिन लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह घटना पूरे ब्राज़ील में भावुक कर देने वाली बन गई है. सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है.

वीडियो: ब्राजील प्लेन क्रैश: 'विमान में दो ब्लैक बॉक्स थे...', क्रू को लेकर कंपनी ने क्या जानकारी दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement