31 अगस्त 2016 (Updated: 31 अगस्त 2016, 01:53 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
आई एम सॉरी पहिले बोल दे रहे हैं. लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के नाम के आगे श्रीमती लिखा हुआ है. पति हैं रमेश चन्द्र और ये है अन्त्योदय कार्ड. और सोनाक्षी अकेली नहीं हैं. जरा नीचे पहुंचो.
रानी मुखर्जी के नाम भी है राशन कार्ड, वो भी अन्त्योदय. माने सिर्फ मिट्टी का तेल नहीं, चीनी और गेहूं चावल भी मिलेगा. न यकीन आए तो देख लो. इनके मम्मी पापा के नाम कन्फर्म कर लेना. रामरूप और श्रीमती ललित देवी की बेटी हैं श्रीमती रानी मुखर्जी.
श्रीमती जैकलीन फर्नांडिस हैं. उनके पापा साधुलाल. मम्मी श्रीमती कविता देवी. ये भी BPL कार्ड धारक हैं.
राकेश चंद्र और अनीता देवी की बिटिया श्रीमती दीपिका पादुकोण.
अब सुनो पूरी बात. यूपी में फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील. और साहबगंज गांव. यहां खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अफसर लोग कई बार चेकिंग करने आए. तो कंट्रोल वालों ने अन्त्योदय वाली सूची तैयार की. 196 परिवारों में 40 अन्त्योदय वाले हैं. जिनमें बॉलीवुड की इन हिरोइनों के नाम हैं.
फर्रुखाबाद के जिला सप्लाई अफसर के पास जब मामला पहुंचा तो बोले चलो. करो इसकी जांच.