The Lallantop
Advertisement

गार्ड की नौकरी करते हुए IAS की तैयारी करता है ये लड़का, इमोशनल कर देगी मो. सूफियान की कहानी!

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

Advertisement
Guard IAS Viral Photo
फोटो- विनोद कापड़ी ट्विटर अकाउंट
13 जनवरी 2023 (Updated: 13 जनवरी 2023, 13:51 IST)
Updated: 13 जनवरी 2023 13:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए चाहने भर से कुछ नहीं होगा. उसे पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी होगी. सभी संघर्षों, परेशानियों, कठिन परिस्थितियों से पार पाकर ही आप सफल हो सकते हैं. इस तरह की प्रेरणास्पद कहानियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Social Media Viral Inspirational Stories) होती हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी कि कैसे बिहार का लड़का विकास नोएडा में एक गार्ड की नौकरी करता है और अपनी ड्यूटी के दौरान वो सरकारी नौकरी की पढ़ाई भी कर रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चली थी. अगर आपने ये खबर मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

अब ऐसी ही एक और इंस्पिरेशनल कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी पढ़ी जा रही है. मोहम्मद सूफियान नाम का एक लड़का दिल्ली की एक सोसायटी में गार्ड की नौकरी करता है लेकिन उसका सपना एक आईएएस बनने का है. इसके लिए वो 11,000 रुपये महीने की नौकरी करते हुए ड्यूटी के दौरान ही जमकर पढ़ाई करता है. सूफियान की ये कहानी हर किसी को प्रेरक लग रही है. ये फोटो पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने शेयर की है. यहां से काफी वायरल है. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए...

फोटो शेयर करते हुए विनोद ने लिखा, 'दिल्ली की इस सोसाइटी में जब भी जाना होता है. ये गार्ड एक बार आपकी तरफ़ देखने के बाद फिर से अपना सिर झुका लेता है. जब बहुत जिज्ञासा हुई तो गौर से देखा कि यूपीएससी प्रीलिम्स की किताबें रखी हैं. बात की तो पता चला 11,000 रुपये की नौकरी पर काम करने वाले मो सूफ़ियान का सपना IAS बनने का है.' विनोद का ये ट्वीट काफी वायरल है और लोग सूफियान की लगन तो सलाम कर रहे हैं. कह रहे हैं कि उसे एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. कुछ सिविल सर्वेंट्स ने भी विनोद के पोस्ट पर सूफियान को शुभकामनाएं दीं. आप भी देखिए...

कई लोगों ने लिखा कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.' लोगों ने तो इस मामले पर अलग-अलग कॉमेंट्स किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: RRR के 'नाटु-नाटु' को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, आलिया भट्ट हुईं ट्रोल

thumbnail

Advertisement

Advertisement