The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bollywood celebrities who pass...

वो 10 बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, जिन्हें हमने बीते पांच महीनों में खो दिया

इस लिस्ट को बनाने से ज़्यादा डिप्रेसिंग कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement
Img The Lallantop
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें हम खो चुके हैं.
pic
श्वेतांक
18 अगस्त 2020 (Updated: 18 अगस्त 2020, 01:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2020, 80 के दशक की पुलिस जैसा है. इसने हमें चारों ओर से घेर लिया है. कोरोना वायरस इन्फेक्शन, लॉकडाउन, वर्क फ्रॉम होम, हर दूसरे दिन गुज़रते सेलेब्रिटीज़ की खबरें और इन चीज़ों का हमारे दिमाग पर पड़ता असर. इन चीज़ों ने हमें मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया है कि हम साल 2020 को इस सबका दोषी मान रहे हैं. इस खबर की पहली ही लाइन पढ़ लीजिए. लेकिन आज हम इस साल का सबसे डिप्रेसिंग काम करने आए हैं. 2020 में जितने भी सेलेब्रिटीज़ गुज़र चुके हैं, उनकी लिस्ट बनाने. ये सारा दुख हम अकेले नहीं झेलेंगे, आपको भी हमारे साथ आना होगा. आइए चलें-
1) इरफान (29 अप्रैल, 2020)
उम्र- 53 साल मौत की वजह- कोलोन इन्फेक्शन (न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के बाद)
यादगार काम- इरफान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. फिल्मों में काम करने के लिए लुक्स नहीं टैलेंट चाहिए. इरफान ने इस कॉन्सेप्ट के साथ काम करना शुरू किया. 'सलाम बॉम्बे' में 2 मिनट के रोल से अपना करियर शुरू कर वो किसी बॉलीवुड फिल्म से पहले ब्रिटिश फिल्म 'द वॉरियर' में लीड रोल में नज़र आए. अगले दो सालों में 'हासिल' और 'मक़बूल' जैसी फिल्में उनके टैलेंट का प्रमाणपत्र साबित हुईं. इसके बाद बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में उनका डंका बजने लगा. 'द नेमसेक', 'द स्लमडॉग मिलियनेयर' से लेकर 'पान सिंह तोमर' और 'द लंचबॉक्स' जैसी फिल्में उनके खाते में हैं. वो आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आए थे.
अपने करियर की ब्रेकथ्रू फिल्म 'मक़बूल' के एक सीन में इरफान.
अपने करियर की ब्रेकथ्रू फिल्म 'मक़बूल' के एक सीन में इरफान.


2) ऋषि कपूर (30 अप्रैल, 2020)
उम्र- 67 साल मौत की वजह- ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर)
यादगार काम- कपूर खानदान से आने वाले ऋषि ने फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉबी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. आगे वो 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'कर्ज़', 'चांदनी', 'नसीब' समेत 92 फिल्मों में बतौर लीड (रोमैंटिक) हीरो के तौर पर इंडस्ट्री में मजबूती से जमे रहे. साल 2000 के बाद ऋषि ने 'दो दूनी चार', 'दिल्ली 6', 'लव आज कल', '102 नॉट आउट' और 'मुल्क' जैसी प्रासंगिक फिल्मों में काम किया. वो आखिरी बार 'द बॉडी' में नज़र आए थे.
अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ ऋषि कपूर.
अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ ऋषि कपूर.


3) मोहित बघेल- (23 मई, 2020)
उम्र- 26 साल मौत की वजह- कैंसर
यादगार काम- मोहित ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से की थी. आगे वो उनके साथ 'जय हो' में भी नज़र आए. मोहित आम तौर पर हीरो के दोस्त वाले रोल्स में ही दिखते थे. 'मिलन टॉकीज़' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में उनका रोल कुछ ऐसा ही था. बीमारी से पहले मोहित ने यशराज की 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग खत्म कर ली थी. वो उनकी आखिरी फिल्म होगी, जो अगले कुछ समय में रिलीज़ होनी है.
मोहित अपनी 'रेडी' और 'जय हो' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
मोहित अपनी 'रेडी' और 'जय हो' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.


4) वाजिद खान- (01 जून, 2020)
उम्र- 47 साल मौत की वजह- कार्डिएक अरेस्ट
यादगार काम- वाजिद अपने भाई साजिद के साथ मिलकर म्यूज़िक बनाते थे. दोनों भाइयों ने 1998 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपना फिल्म करियर शुरू किया था. इन्होंने 'तेरे नाम', 'वॉन्टेड', 'दबंग' और 'एक था टाइगर' समेत कुल 90 फिल्मों में संगीत दिया. सलमान के साथ ने इस म्यूज़िकल जोड़ी को मौके और सफलता तो दी लेकिन उनके प्रयोगधर्मी काम में सबसे बड़ी बाधा भी सलमान ही रहे.
वाजिद का आखिरी गाना भी सलमान खान के लिए था. उनकी ईद रिलीज़ 'भाई भाई'.
वाजिद का आखिरी गाना भी सलमान खान के लिए था. उनकी ईद रिलीज़ 'भाई भाई'.


5) बासु चैटर्जी- (4 जून, 2020)
उम्र- 90 साल मौत की वजह- उम्र संबंधी दिक्कतें.
यादगार काम- बासु दा को हिंदी सिनेमा में मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए जाना जाता है. उनके हीरो के पास पहनने को सूट और घूमने को कार नहीं होती थी, वो बस में सफर करता. मगर उसके पास दिल होता था, जिससे वो प्रेम में पड़ता. उन्होंने अपने करियर में 'चितचोर', 'छोटी सी बात' और 'रजनीगंधा' जैसी हल्की-फुल्की फिल्मों के साथ 'एक रुका हुआ फैसला' और 'कमला की मौत' जैसी गंभीर सामाजिक फिल्में भी बनाईं.
अपने पसंदीद खिलौने के साथ बासु दा.
अपने पसंदीद खिलौने के साथ बासु दा.


6) सुशांत सिंह राजपूत (14 जून, 2020)
उम्र- 34 साल मौत की वजह- आत्महत्या
यादगार काम- सुशांत ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था. 2013 में उन्होंने फिल्म 'काय पो छे' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. आगे वो महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी', 'पीके' 'सोनचिड़िया' और 'छिछोरे' समेत कुल 11 फिल्मों में नज़र आए. उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुई. सुशांत की मौत के पीछे की वजहें अभी पूरी तरह से साफ नहीं है, मामले की जांच की जा रही है.
'छिछोरे' अंदाज़ में सुशांत.
'छिछोरे' अंदाज़ में सुशांत.


7) सरोज खान- (3 जुलाई, 2020)
उम्र- 71 साल मौत की वजह- हार्ट अटैक
यादगार काम- सरोज ने अपना करियर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरू किया और बॉलीवुड की 'डांस गुरु' बनीं. उन्होंने अपने करियर में कुल 2000 से ज़्यादा गाने कोरियोग्राफ किए. 'एक दो तीन', 'धक धक करने लगा', 'चोली के पीछे क्या है' और 'डोला रे डोला' जैसे गाने कोरियोग्राफ कर माधुरी दीक्षित को सुपरस्टार बनाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. वो कोरियोग्राफी के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं.
बड़े-बड़े स्टार्स को अपने इशारों पर नचाने वाली सरोज खान.
बड़े-बड़े स्टार्स को अपने इशारों पर नचाने वाली सरोज खान.


8) हरीश शाह (7 जुलाई, 2020)
उम्र- 76 मौत की वजह- गले का कैंसर
यादगार काम- हरीश को राजेश खन्ना- तनुजा की 1972 में आई फिल्म 'मेरे जीवन साथी' के प्रोड्यूसर के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने 'काला सोना' और 'राम तेरे कितने नाम' जैसी फिल्मों पर भी पैसा लगाया था. 1980 में उन्होंने ऋषि कपूर- नीतू सिंह की फिल्म 'धन दौलत' से डायरेक्शन में कदम रखा था. 2003 में आई सनी देओल और तबू की फिल्म 'जाल- द ट्रैप' उनके प्रोडक्शन में बनने वाली आखिरी फिल्म थी.
फिल्ममेकर हरिश शाह.
फिल्ममेकर हरिश शाह.


9) जगदीप (8 जुलाई, 2020)
उम्र- 81 साल मौत की वजह- उम्र संबंधी दिक्कतें.
यादगार काम- जगदीप ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया और अपने 5-6 दशक लंबे करियर में कुल 400 से ज़्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया. 'शोले' में निभाए 'सूरमा भोपाली' के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया. रामसे ब्रदर्स की फिल्म 'पुराना मंदिर' में उन्होंने मच्छर नाम का कैरेक्टर प्ले किया, जो खूब पॉपुलर हुआ. कल्ट फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में जगदीप ने सलमान खान यानी प्रेम के पिता का रोल किया था.
अपने दौर मे इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन रहे जगदीप.
अपने दौर मे इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन रहे जगदीप.


10) कुमकुम (28 जुलाई, 2020)
उम्र- 86 साल मौत की वजह- उम्र संबंधी दिक्कतें.
यादगार काम- कुमकुम ने अपने करियर में कुल 115 फिल्मों में काम किया था. इसमें गुरुदत्त के साथ फिल्म 'प्यासा' और (गुरु दत्त के प्रोडक्शन में बनी) देव आनंद स्टारर फिल्म 'सीआईडी' खास हैं. उन्हें 'कभी आर कभी पार', 'ये बंबई है मेरी जान' और 'मेरे महबूब क़यामत होगी' जैसे गानों के लिए याद किया जाता है.
मशहूर अदाकारा ज़ैबुनिसा उर्फ कुमकुम.
मशहूर अदाकारा ज़ैबुनिसा उर्फ कुमकुम.




वीडियो देखें: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही हैं 12 फिल्में और 5 वेब सीरीज़

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement