The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Blinkit delivery boy assaulted by bajrang dal over meat delivery in Savan

मीट ले जा रहे Blinkit डिलीवरी बॉय को पीटा, महिला कस्टमर को फोन कर कहा- 'मुसलमानों से भी बदतर हो'

बजरंग दल के मनोज वर्मा ने डिलिवरी बॉय मोनू को रास्ते में पीछा कर रोका. उसने मोनू के फोन से ही ऑर्डर करने वाली महिला तनीषा को कॉल कर उसका धर्म पूछा. और फिर आपत्तिजनक बातें कहीं.

Advertisement
Blinkit
ब्लिंकिट स्टोर और डिलिवरी बॉय को धमकाता बजरंग दल का कार्यकर्ता. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
25 जुलाई 2025 (Published: 11:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में Blinkit के एक डिलीवरी बॉय के साथ कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और उसे धमकी दी. घटना 15 जुलाई की है, लेकिन इसकी शिकायत 23 जुलाई को विजय नगर थाने में दर्ज की गई. हाल में इसका वीडियो भी सामने आया. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज वर्मा को हिरासत में ले लिया है. उस पर और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने मीट की डिलीवरी को लेकर पीड़ित के साथ मारपीट की. घटना के वायरल वीडियो में कुछ युवक पीड़ित को रास्ते में रोककर मीट की डिलीवरी को लेकर नाराजगी जताते और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वे डिलीवरी बॉय से उस ग्राहक का नंबर लेकर उसे फोन कॉल भी करते हैं जिसने मीट ऑर्डर किया था.

ये कस्टमर एक महिला निकली जो ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखती है. वीडियो में देखा गया कि आरोपी युवक सावन के महीने में मांस डिलीवरी करवाने पर महिला ग्राहक के लिए भी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

Blinkit कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, मनोज वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ सिद्धार्थ विहार स्थित Blinkit स्टोर पर आया और उनके फ्लीट मैनेजर अभय से गाली-गलौज करने लगा. उसने श्रावण मास का हवाला देते हुए चिकन की डिलीवरी पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि यदि डिलीवरी बंद नहीं की गई तो वह स्टोर को बंद करवा देगा. उसने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी दी.

कंपनी के अनुसार घटना के बाद से बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे स्टाफ डरा और सहमा हुआ है.

इस मामले में डिलीवरी बॉय को उसका काम करने से रोके जाने का वीडियो भी चौंकाने वाला है. वीडियो में नजर आ रहा है कि डिलीवरी बॉय मोनू को रास्ते में पीछा करके रोका गया. इसके बाद आरोपी मनोज वर्मा ने मोनू के फोन से ही ऑर्डर करने वाली महिला तनीषा को कॉल कर उसका धर्म पूछा. जब पता चला कि वह ईसाई है तो उसने न केवल आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि यह तक कह दिया कि ‘ईसाई मुसलमानों से भी बदतर हैं’.

पुलिस ने इस मामले में मारपीट और आपराधिक धमकी के आरोपों के तहत FIR दर्ज कर ली है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी मनोज वर्मा को हिरासत में ले लिया है.

वीडियो: Sub Inspector ने Mercedes दौड़ाकर युवक को 100 मीटर तक घसीटा, क्या सजा मिली?

Advertisement