बजरंग दल और विहिप वालों ने गाय ले जाते बीजेपी वर्कर को मार डाला
उडुपी में ऑटो से गाय ले जाते बीजेपी कार्यकर्ता पर बीसियों लोगों ने हमला बोल दिया, जान ले ली.
Advertisement

फोटो - thelallantop

प्रवीण पुजारी
उडुपी के एसपी केपी बालकृष्णा ने कन्फर्म किया कि 17 जने इस मामले में पकड़ाए गए हैं. प्रवीण पर हमला तब हुआ जब वो उडुपी के तटीय गांव करकला की ओर टेम्पो में अपने दोस्त अक्षय के साथ जा रहे थे. दो गायें लेकर. लगभग बीसियों लोगों ने उन पर हमला कर दिया. प्रवीण की मौत हो गई जबकि उनके दोस्त को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.