The Lallantop
Advertisement

'15 सेकंड नहीं एक घंटा लो...', BJP सांसद नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है

BJP सांसद Navneet Rana को जवाब देते हुए AIMIM chief Asaduddin Owaisi, PM Modi को बीच में ले आए.

Advertisement
Navneet Aana Asaduddin Owaisi
नवनीत राणा की टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. (फ़ोटो/आजतक)
9 मई 2024 (Updated: 9 मई 2024, 17:19 IST)
Updated: 9 मई 2024 17:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन औवेसी और उनके भाई असदुद्दीन औवेसी पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो भाइयों को "पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए." राणा महाराष्ट्र के अमरावती की लोकसभा सीट से BJP की उम्मीदवार हैं. उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि BJP की सांसद 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा लें, वो डरने वाले नहीं हैं (Asaduddin Owaisi Navneet Rana).

मामला कहां से शुरू हुआ? 

दरअसल साल 2013 में, अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक विवादित बयान दिया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने कहा था, 

"अगर पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दिया जाए, तो हम (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे."

BJP ने हैदराबाद से चार बार के लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को खड़ा किया है. उनका प्रचार करने के लिए 8 मई को नवनीत राणा हैदराबाद पहुंची थीं. उसी दौरान एक जनसभा में उन्होंने कहा, 

"छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, फिर हम उन्हें दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. मैं उनसे कहना चाहती हूं: प्यारे छोटे भाई, 15 सेकंड पुलिस हटा लो, दोनों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आया और किधर को गया. आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे."

असदुद्दीन औवेसी, कांग्रेस ने किया पलटवार

इसी पर बड़े ओवैसी का जवाब आया है. ANI के मुताबिक उन्होंने कहा,

"मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड दें. 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा लें. हम डरने वाले नहीं हैं, हम यह भी देखना चाहते हैं कि आप में कितनी इंसानियत बची है."

यह भी पढ़ें: 'औवेसी न केवल अल्पसंख्यकों, बल्कि 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं'- ये तारीफ कांग्रेस के CM ने की है

वहीं AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा के बयान से लग रहा है कि वो अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं. उन्होंने कहा,

“नवनीत राणा समझ गई हैं कि वह अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं. उन्हें झटका लगा है और इसीलिए वह यह सब कह रही हैं. पुलिस या चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?”

कांग्रेस ने भी नवनीत राणा के बयान को लेकर बीजेपी को घेरा. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने BJP पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,

"ये लोग समाज में जहर घोल रहे हैं. BJP के सभी नेता चुनाव में ऐसा कर रहे हैं."

बता दें कि हैदराबाद में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है.

वीडियो: वाराणसी में असदुद्दीन औवेसी ने मुख्तार अंसारी को शहीद बताया, पीएम पर लगाए गंभीर आरोप

thumbnail

Advertisement

Advertisement