The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp mp anant hegde controversial statement on islam hindus world peace viral

BJP सांसद अनंत हेगड़े का एक और विवादित बयान, कहा-'जब तक इस्लाम रहेगा...'

इससे पहले Anant Hegde ने टिप्पणी की थी कि कर्नाटक के Bhatkal में बनी चिन्नदा पल्ली मस्जिद को भी बाबरी मस्जिद की तरह ही गिरा दिया जाएगा.

Advertisement
bjp mp anant hegde controversial statement on islam hindus world peace viral
अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
16 फ़रवरी 2024 (Updated: 16 फ़रवरी 2024, 10:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर कन्नड़ से BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Hegde) कुछ दिन पहले ही मस्जिद पर अपने विवादित बयान को लेकर फंसे थे. अब उन्होंने फिर से इस्लाम (Islam) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है (Controversial Statement). उन्होंने दावा किया है कि जब तक इस्लाम रहेगा, विश्व में शांति नहीं होगी. आगे बोले कि जब तक BJP और संघ परिवार वाले लोग हैं. तब तक ही दुनिया में शांति कायम रहेगी.

ताजा बयान में अनंत हेगड़े ने कहा,

केवल अगर हम मौजूद हैं तो दुनिया को बचाया जा सकता है. हम BJP और संघ परिवार के सदस्य हैं. अगर हम यहां रहेंगे तो दुनिया में शांति होगी. अगर हम नहीं हैं, तो विश्व शांति भी नहीं है. मैंने पहले बताया था कि जब तक इस्लाम रहेगा, विश्व शांति नहीं होगी. उसके बाद उन्होंने मेरे खिलाफ मामला दायर किया. मैं इन सब से नहीं डरता.

मस्जिद पर क्या कहा था? 

पिछले महीने एक सभा को संबोधित करते हुए हेगड़े ने टिप्पणी की थी कि कर्नाटक के भटकल में बनी चिन्नदा पल्ली मस्जिद को भी बाबरी मस्जिद की तरह ही गिरा दिया जाएगा. बोले थे,

जैसे बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था वैसे ही चिन्नदा पल्ली मस्जिद को ध्वस्त कर दिया जाएगा. मीडिया इसे धमकी के रूप में लिख सकता है लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है. हम ये करेंगे. ये हेगड़े का फैसला नहीं है बल्कि हिंदू समाज का फैसला है. 

ये भी पढ़ें- 'वो यहां टॉयलेट साफ करते हैं', UP-बिहार के लोगों पर DMK सांसद का विवादित बयान, BJP ने घेर लिया

बयान के कुछ घंटों बाद ही कुमाता पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान मामला दर्ज किया. पुलिस ने IPC की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 505 (सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया.

वीडियो: मुस्लिमों के विरोध के बाद अयोध्या में मस्जिद के नक्शे में क्या बदल गया...

Advertisement