The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp mla preetam gowda warns muslim voters hassan constituency karnataka

VIDEO: BJP विधायक ने मुसलमानों को दी वार्निंग, कहा- "मुझे वोट नहीं दिया तो..."

विधायक का 'वीडियो' वायरल हो रहा है.

Advertisement
bjp mla preetam gowda warns muslims
(बाएं) बीजेपी विधायक प्रीतम गोडा. दाईं तस्वीर सांकेतिक है. (साभार- ट्विटर और आजतक)
pic
दुष्यंत कुमार
12 दिसंबर 2022 (Updated: 12 दिसंबर 2022, 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के हसन से BJP के विधायक हैं प्रीतम गोडा. उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें प्रीतम गोडा कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दे रहे हैं. वीडियो काफी अंधेरे में बना है. इसमें बोल रहा शख्स कह रहा है कि अगर मुसलमानों ने उसे वोट नहीं दिया, तो आगे से उससे किसी तरह की मदद की उम्मीद ना करें. कांग्रेस का आरोप है कि ये शख्स और कोई नहीं प्रीतम गोडा ही हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन द्वारकानाथ की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो BJP विधायक प्रीतम गोडा का है. हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

"अब तक मैंने मुस्लिम भाईयों को अपने भाई की तरह देखा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा. अगर मैंने आपके लिए काम किया और आपने मेरा साथ देना जारी नहीं रखा, तो फिर मुझे सोचना पड़ेगा कि आपकी मदद करने का कोई फायदा नहीं है. ये सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि मैं ऐसा कोई फैसला ना लूं."

आगे मुस्लिम मतदाताओं पर आरोप लगाते हुए प्रीतम गोडा कहते हैं,

"आपने पिछले तीन चुनावों में मुझे वोट ना देकर मेरे साथ धोखा किया है. छह महीनों में फिर चुनाव आएंगे. अगर आपने फिर मुझे धोखा दिया तो मैं भी यही करूंगा और फिर आपको नहीं दिखूंगा. अगर आप मेरे घर आए तो कॉफी पिलाकर वापस भेज दूंगा. कोई काम नहीं करूंगा. पानी, सड़क और ड्रेनेज का काम किया जाएगा क्योंकि वो मेरा कर्तव्य है, लेकिन किसी का निजी काम मैं नहीं करूंगा."

हसन विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े

प्रीतम गोडा 2018 के विधानसभा चुनाव में हसन सीट से विधायक चुने गए थे. इस इलाके में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख से ज्यादा है. पिछले चुनाव में इस सीट पर 72 पर्सेंट से ज्यादा वोटिंग हुई थी. प्रीतम गोडा को 63 हजार 348 लोगों ने वोट किया था. वहीं उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के एचएस प्रकाश को 50 हजार 342 वोट मिले थे. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को गोडा ने 13 हजार से ज्यादा मार्जिन से हरा दिया था. उनका वोट शेयर 41 पर्सेंट से ज्यादा था, जबकि एचएस प्रकाश को 24 फीसदी लोगों ने वोट किया था.

हसन विधानसभा क्षेत्र में हिंदू मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है. अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या कुल मतदाताओं की 17 पर्सेंट भी नहीं है. आंकड़े देखें तो हसन में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 35 हजार से थोड़ी ही ज्यादा है, जो कुल वोटों को 16.2 फीसदी है. ईसाई मतदाताओं की संख्या महज 1000 है. उनका वोट प्रतिशत 0.5 पर्सेंट है. 

पीएम मोदी जिस सीट से 3 बार विधायक रहे, वहां इस नेता ने क्या बवाल काटा?

Advertisement