The Lallantop
Advertisement

पहलू खान की मौत पर ज्ञानदेव आहूजा ने दिया शर्मनाक बयान

ये बीजेपी के वही विधायक हैं, जिन्होंने जेएनयू में कॉन्डम गिनकर बताए थे.

Advertisement
Img The Lallantop
बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा
25 अप्रैल 2017 (Updated: 25 अप्रैल 2017, 05:47 IST)
Updated: 25 अप्रैल 2017 05:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पहलू खान, जिसे अलवर में गौरक्षकों ने गौ तस्कर बताकर मार डाला. उस पर अब बीजेपी के विधायक ज्ञान देव आहूजा ने ऐसा बयान दिया कि हैरानी होती है. ज्ञानदेव आहूजा ने पत्रकारों से कहा, 'पहलू खान की मौत का कोई दुःख नहीं है. गौहत्या करने वाले मरे हैं और आगे भी मरते रहेंगे.' ये वही विधायक हैं, जिन्होंने जेएनयू में कॉन्डम गिनकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था. पहलू खान की मौत पर राजस्थान विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. विधानसभा में नेता विपक्ष रामेश्वर डूडी और गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया के बीच बहस भी हुई. जब सदन की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया तो विधानसभा के बाहर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, 'कानून हमको हाथ में नहीं लेना चाहिए, लेकिन उसकी मौत हुई. उसके लिए हमको कोई अफ़सोस नहीं है. और अफ़सोस करूंगा भी नहीं, क्योंकि जो गौ तस्कर हैं. गौ हत्यारे हैं. ऐसे पापियों का ये ही हश्र होता रहा है. होता रहेगा.'
कौन थे पहलू खान पढ़िए : गौरक्षकों ने जिन्हें मार डाला, वो गौ तस्कर नहीं, दूध बेचने वाले किसान थे
विधानसभा में कांग्रेस के पहलू खान का मुद्दा उठाने पर आहूजा ने कहा, 'बिल्कुल गौ तस्कर था. उसके हमारे पास सबूत हैं. अब ये कांग्रेसी क्यों चिल्ल-पों कर रहे हैं, इतनी तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं और राग अलाप रहे हैं उन्हीं लोगों के लिए जो देश के गद्दार हैं. ये कांग्रेसी देश के गद्दारों को पुरस्कार देना चाहते हैं, और देश भक्तों का तिरस्कार करना चाहते हैं. गौ तस्करों का, गौ हत्यारों का समर्थन कर रहे हैं.' इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पीपल यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के नेतृत्व में सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाईजेशन ने पहलू खान को इंसाफ दिलाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहा है. विधानसभा के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीएम मोदी और राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे को एक मेमोरेंडम सौंपा है. जिसमें 1968 बैच के 23 आईएएस अफसरों के सिग्नेचर हैं. विधानसभा में जब विपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के आरोपों का बचाव करते हुए गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर विवाद खड़ा करना चाहती है. तो हंगामा शुरू हो गया. और विधानसभा को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. आहूजा ने विधानसभा के बाहर ये भी कहा, 'उसे क्यों मारा गया? इसलिए कि जब वो, उसका बेटा और भाई पकड़े गए तो वो बैठे हुए थे, हंस रहे थे. उसे इसलिए मारा गया, क्योंकि वो बचकर भागने के लिए खेतों में दौड़े और वहां भीड़ थी. भीड़ मतलब भीड़ होती है. इसलिए ये कोई प्लानिंग करके हमला नहीं था.'

कौन हैं ये ज्ञानदेव आहूजा

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं. ज्ञानदेव आहूजा की पहचान ही उनके विवादित बयान हैं. ये वो बयानवीर नेता हैं. जो बयान देते हैं, मगर बीजेपी उनपर कोई एक्शन नहीं लेती. अब तक ज्ञान दे चुके हैं, वो पढ़ लो: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में जब कथित देशविरोधी नारे लगाए जाने का मुद्दा गरमाया हुआ था तो उस वक़्त ज्ञानदेव आहूजा ने अपना ज्ञान उड़ेल दिया था कि जेनएयू में तो रोजाना 3 हज़ार कॉन्डम मिलते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने और भी कई चीज़ें गिनकर बताई थीं. आहूजा ने कहा था कि जेएनयू में स्टूडेंट नशा कर रात में नंगे नाचते हैं. वहां पढ़ने वाली बहन-बेटियों का रेप करते हैं, जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की कैन और बोतलें, 2 हज़ार शराब की बोतलें, 10 हजार से अधिक सिगरेट के टुकड़े. 4 हजार से अधिक बीड़ी के टुकड़े, 50 हजार छोटे-बड़े हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स की थैलियां और नमकीन के रैपर, 500 गर्भ गिराने के इंजेक्शन, 100 सिल्वर रंग के कागज मिलते हैं. https://twitter.com/ANI_news/status/701988988291121153 एक बयान दो नंबर के पैसे पर भी था. आहूजा ने कहा थाकि वो नंबर दो का पैसा खुद दान में खर्च करते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं. अगर कोई अफसर हमें दो नंबर के पैसे का ऑफर करता है तो उस पैसे को वो मंदिर और गौशालाओं पर खर्च करने के अलावा गरीब लड़कियों की शादी पर खर्च करना पसंद करेंगे. यानी उनके लिए रिश्वत का पैसा लेने में कोई दिक्कत नहीं. अभी कुछ दिन पहले ही भिवाड़ी में बैसाखी महोत्सव था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस वक़्त आहूजा ने एक और ज्ञान बघारा था कि मेव सोसाइटी के लोग अपराध करने का कांट्रेक्ट लेते है. साथ ही इस समाज के लोग बड़ी संख्या में अपराध में ​लिप्त हैं, जिसमें गाय तस्करी, रंगदारी, डकैती, लूट, सिंथेटिक दूध बनाना, हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ समेत कई अपराध शामिल हैं. ज्ञानदेव आहूजा देशभर में दुष्कर्म की वजह नेहरू परिवार को ठहरा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि नेहरू-गांधी परिवार की सभी प्रतिमाएं मूर्तियां तोड़ देनी चाहिए और सद्दाम हुसैन की तरह जब इनकी मूर्तियां टूंटेगी तो लोग थूकेंगे. देश की सभी समस्याएं जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की वजह से हैं. इनकी वजह से ही देश में भ्रष्टाचार और दुष्कर्म बढ़ा है, क्योंकि इनके संस्कार भी यही हैं. और कहा कि इनके परिवार की थीं विजयलक्ष्मी पंडित. वो मुसलमान से शादी करना चाहती थीं. लेकिन महात्मा गांधी ने रोक दिया.
ये भी पढ़िए :

'हिंदू रक्षा' के नाम पर बनी फोर्स की बातें सुनकर दंग रह जाओगे

123 साल पहले हुआ गाय के नाम पहला दंगा, पहली बार मुसलमान कांग्रेस से भागे थेयोगी ने बताया कि उन्हें किसने कहा था, ‘आपको कल ही यूपी का सीएम बनना है’जानवरों के साथ बूचड़खाने से ज़्यादा हिंसा यहां होती हैउत्तर प्रदेश में आधे से ज्यादा लाइसेंसी बूचड़खाने भी बंद हो गएयोगी पर राय बनाने से पहले वैध और अवैध बूचड़खानों का फर्क समझ लो

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement