The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP declares candidate names f...

UP में MLC चुनाव : केशव प्रसाद मौर्य के अलावा और किन लोगों का नाम BJP ने फाइनल किया?

सभी MLC सीटों पर 20 जून को मतदान होने वाला है.

Advertisement
bjp list for mlc elections
MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
8 जून 2022 (Updated: 8 जून 2022, 03:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP ने विधान परिषद चुनाव (MLC Elections) के लिए अपने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और बिहार (Bihar) राज्यों में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए नाम चुने गए हैं. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने सभी नामों पर अपनी स्वीकृति भी दे दी है. आइए जानते हैं पार्टी ने किन लोगों को चुना है.

उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट में ये 9 लोग शामिल हैं-

# केशव प्रसाद मौर्या- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को योगीराज 2.0 में उनको ग्राम विकास एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का प्रभार दिया गया है. वो सिराथू विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गए थे.

# चौधरी भूपेन्द्र सिंह - भूपेन्द्र सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री हैं.

# दयाशंकर मिश्र दयालु- दयाशंकर मिश्र आदित्यनाथ के दूसरे मंत्रालय में आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. वो पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे.

# जे पी एस राठौर- संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर भाजपा के साथ बतौर राज्य मंत्री जुड़े हुए हैं.

# नरेंद्र कश्यप- फिलहाल नरेंद्र पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. वो पहले बहुजन समाज पार्टी के सदस्य थे और राज्य सभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे.

# दानिश आजाद- दानिश उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. 

# बनवारी लाल दोहरे- वो बीजेपी के एक पुराने नेता हैं. फिलहाल किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

# मुकेश शर्मा-  वो उत्तर प्रदेश के शिकारपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2017 तक समाजवादी पार्टी के राजनीतिक दल के सदस्य थे. 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों में बीजेपी के खाते में 9 और सपा के खाते में 4 सीटें आती है. फिलहाल सपा ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की है. खबर है कि समाजवादी पार्टी ने MLC के चारों कैंडिडेट के नाम लगभग तय कर दिए हैं.

इन सभी एमएलसी सीटों पर 20 जून को मतदान होने वाला है, जिसका नतीजा भी सेम दिन आ जाएगा. इसके लिए 9 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

वहीं महाराष्ट्र में उम्मीदवारों में प्रवीण यशवंत दारेकर, राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और प्रसाद मिनेश लाड़ का नाम शामिल है. वहीं बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को प्रत्याशी चुना गया है. 

देखें वीडियो- बीजेपी के इस नियम ने दिखाया नूपुर शर्मा को बाहर का रास्ता

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement