बिहार: कटिहार में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में लड़कों ने बीच सड़क पुश अप लगा दीं
बिहार के डिप्टी सीएम ने युवाओं से 'अग्निपथ' योजना के 'सकारात्मक पहलुओं' को समझने की अपील की है.

केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना (Agnipath scheme) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. इस तरह की सबसे ज्यादा तस्वीरें बिहार (Bihar) से सामने आ रही हैं. हालांकि, बिहार के कटिहार से एक अलहदा तस्वीर सामने आई है. देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी युवा सड़क के बीचोबीच एक साथ पुश अप कर अपना विरोध जता रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटिहार-पूर्णिया सड़क मार्ग पर प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर ही पुश अप अभ्यास करते दिखे. कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई. वहीं जगह-जगह सड़कें भी जाम की गईं.
बिहार में दूसरे दिन विरोध प्रदर्शनइससे पहले केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई इलाकों में 15 जून से विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हो गई थी. कई जगहों से आगजनी और पत्थरबाजी की खबरें आई थीं. अगले दिन यानी 16 जून को राज्य में ये प्रदर्शन और उग्र हो गए. अग्निपथ योजना के विरोध में बक्सर और बेगुसराय से लेकर मुजफ्फरनगर तक युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के जहानाबाद, आरा, छपरा, बक्सर, नवादा और मुंगेर जिलों में प्रदर्शन हुए.
इंडिया टुडे से जुड़े प्रियंक द्विवेदी की रिपोर्ट के मुताबिक, जहानाबाद में 16 जून की सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया. कुछ युवाओं ने सड़कपर टायर जलाकर विरोध किया. वहीं, बक्सर में रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया गया. सुबह सैकड़ों युवा पटरी के सामने खड़े हो गए हैं. कल यानी 15 जून को भी बक्सर में 100 से ज्यादा युवाओं ने पटरी पर बैठकर धरना दिया था, जिस कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस की आवाजाही आधे घंटे तक प्रभावित रही.
वापस जाने की अपीलवहीं इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने युवाओं से अपील की है कि वो विरोध वापस लें और इस योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करें. न्यूज एजेंसी ANI से उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि हमारे युवा योजना को ठीक से समझ रहे हैं या फिर वो भ्रमित हैं. इसमें शामिल होने के लिए राज्य और केंद्र दोनों गंभीर हैं. मैं उनसे विरोध वापस लेने और योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करने का अनुरोध करता हूं.
इससे पहले 14 जून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया. लेकिन, सैन्य इकाइयों में भर्ती की इस योजना को लेकर बवाल शुरू हो गया है. बिहार, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में युवा इसका विरोध कर रहे हैं.