The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar police SHO Ashwini Kumar...

छापेमारी के लिए बंगाल गए बिहार के थानेदार की पीट-पीट कर हत्या!

बाइक चोरी के मामले में छापेमारी करने बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर गए थे.

Advertisement
Img The Lallantop
पश्चिम बंगाल में बिहार के एक SHO की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
pic
ओम
10 अप्रैल 2021 (Updated: 10 अप्रैल 2021, 06:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पश्चिम बंगाल में बिहार के एक थानेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बिहार के किशनगंज जिले के थानेदार अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बाइक चोरी के एक मामले में छापेमारी के लिए बिहार की सीमा से सटे बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में गए थे. 8-9 अप्रैल की रात को स्थानीय लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में अश्विनी कुमार की मौत हो गई. क्या है मामला इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के गोलपोखर थाने की है. थाना क्षेत्र के पनतापारा गांव में भीड़ ने किशनगंज जिले के टाउन थाना के SHO अश्विन कुमार और उनकी टीम पर पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि अश्विनी कुमार बाइक चोर को पकड़ने बंगाल के पनतापारा गांव में छापेमारी करने पहुंचे थे. गांव के लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. वहीं थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. अश्विनी कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बिहार के पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश चौधरी और बंगाल के इस्लामपुर एसपी आशुतोष भी मौके पर पहुंचे. आईजी सुरेश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक एंगल होने की जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा-
"आपलोगों को जानकारी  होगी हमारे किशनगंज के ऑफिसर इंचार्ज अश्विनी कुमार पंजीपाड़ा थाने में रेड करने के लिए आए थे. एक मोटरसाइकिल लूट के अभियुक्त के बारे में सूचना मिली थी. इसी सिलसिले में वो छापेमारी के लिए आए थे. यहां भीड़ द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है. इस्लामपुर के एसपी हमारे साथ हैं. आगे हमलोग  जॉइंट रेड करेंगे. आरोपियों को गिरफ़्तार करेंगे.सभी को जेल भेजेंगे. किसी के घायल होने की जानकारी अभी नहीं है."
जानकारी के मुताबिक़, अश्विनी कुमार पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र के निवासी थे. 1994 बैच के इंस्पेक्टर अश्विनी एक साल पहले किशनगंज टाउन थाना के थानाध्यक्ष बने थे. जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी कुमार आशीष ने क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था. अश्विनी कुमार को 8 अप्रैल को बाइक चोरी मामले में गिरफ़्तारी करने का आदेश मिला था. उनकी हत्या होने के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement