The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar Police lady cops pointed...

महिला सिपाही ने DGP पर रायफ़ल तानकर कहा, 'हटिए, नहीं तो अभी टनका देंगे'

DGP ने पूछा था, 'गोली चलानी आती है?'

Advertisement
Img The Lallantop
बिहार पुलिस में महिला सिपाहियों के आत्मविश्वास पर बातें होती रही हैं. आमतौर पर माना जाता रहा है कि पितृसत्तात्मक समाज से आने की वजह से इन सिपाहियों में आत्मबल पुरुषों के मुक़ाबले कम होगा. लेकिन डीजीपी ने इस घटना का ज़िक्र ये बताने के लिए ही किया कि अब पुरानी बात नहीं रही. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
सुमित
22 जनवरी 2020 (Updated: 21 जनवरी 2020, 03:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार पुलिस की दो महिला सिपाहियों ने राज्य के डीजीपी पर रायफ़ल तान दी. वजह? एक सवाल, एक शक़. सवाल ये कि 'गोली चलाना जानती हो?' और शक़ ये कि 'कोई रायफ़ल छीनकर भाग जाएगा तो...' हालांकि बाद में अपना परिचय देने पर महिला सिपाहियों ने डीजीपी को सैल्यूट भी किया और सॉरी भी बोला.

# क्या है पूरा मामला

बिहार के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गुप्तेश्वर पांडे 21 जनवरी, सोमवार को पहुंचे भागलपुर. स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़, गुप्तेश्वर पांडे को रिसीव करने डीआईजी और एसएसपी पहुंचे थे. लेकिन डीजीपी ने सभी को ये कहते हुए लौटा दिया कि उन्हें आराम करना है. अधिकारियों ने मुआयने की तैयारी की थी, लेकिन डीजीपी अपने स्तर पर पुलिस लाइन का मुआयना करना चाहते थे.

जब सारे अधिकारी लौट गए, तो डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्रैक सूट और मफ़लर पहना. घूमने निकल पड़े पुलिस लाइन. मफ़लर की वजह से किसी ने डीजीपी को पहचाना नहीं. न किसी ने रोक-टोक की. डीजीपी घूमते रहे पुलिस लाइन. इसी दौरान डीजीपी को दिखीं दो महिला सिपाही. दोनों SLR (सेल्फ़ लोडिंग रायफ़ल) लेकर ड्यूटी पर जा रही थीं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इन महिला सिपाहियों से जाकर पूछा, 'गोली चलानी आती है?' इस सवाल पर महिला सिपाहियों ने तुनककर जवाब दिया कि अभी-अभी 45 गोली खाली करके आए हैं. डीजीपी उनकी रायफ़ल के बारे में लगातार सवाल पूछ रहे थे. ऐसे में महिला सिपाही झल्ला गईं और कहा 'हटिए यहां से'. इस पर मफ़लर पहनकर अपनी पहचान छुपाए डीजीपी ने कहा, 'तुम्हें गोली चलानी नहीं आती होगी'.

इतना सुनना था कि दोनों महिला सिपाही पोज़िशन में आ गईं और डीजीपी पर अपनी-अपनी रायफ़ल तानकर कहा, 'हटिए नहीं तो टनका देंगे.' बात ज़्यादा बढ़ती देख डीजीपी ने मफ़लर उतारकर अपना परिचय दिया. महिला सिपाहियों को जैसे ही पता चला कि इतनी देर से सवाल-जवाब कर रहा शख्स और कोई नहीं, बल्कि पुलिस महकमे के सबसे आला अधिकारी हैं, तो तुरंत सैल्यूट करते हुए माफ़ी मांगी.

# आत्मबल बढ़ा है

डीजीपी ने उस शाम को पुलिस लाइन में अपने भाषण में इस वाकये का ज़िक्र किया. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि महिला पुलिस का आत्मबल देखकर उन्हें अच्छा लगा.


वीडियो देखें:

नितिन गडकरी ने इन बॉडीबिल्डर्स को अवॉर्ड दिया, लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement