बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) द्वारा कराई जा रही सिपाहीभर्ती परीक्षा (Bihar Constable Recruitment Exam) रद्द कर दी गई है. परीक्षा कापेपर लीक होने की खबरों के बाद बोर्ड के अध्यक्ष एसके सिंघल ने 3 अक्टूबर कोपरीक्षा रद्द करने की सूचना दी. परीक्षा 1 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित कराईगई थी. यहीं नहीं, आयोग ने 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी अगले आदेश तकरद्द कर दी है. देखें वीडियो.