The Lallantop
Advertisement

गिरिराज सिंह ने लालू यादव को ट्विटर पर कहा - "आपके घर में सांप घुस गया है"

लालू का पांच साल पुराना ट्वीट लेकर चले आए गिरिराज सिंह!

Advertisement
giriraj_singh_lalu_prasad_yadav_nitish_kumar_snake
गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव को याद दिलाया सांप वाला ट्वीट | फाइल फोटो: आजतक
10 अगस्त 2022 (Updated: 10 अगस्त 2022, 09:50 IST)
Updated: 10 अगस्त 2022 09:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजनीति में मंगलवार, 9 अगस्त को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीतीश कुमार ने कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान पर विराम लगा दिया. उनकी पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया और फिर नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब जेडीयू लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना रही है.

मंगलवार को जो कुछ हुआ उससे बीजेपी बौखला गई है. उसके नेता नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बीजेपी के कई नेता 2017 के ट्वीट और बयान भी निकाल कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जब नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बनाई थी.

'नीतीश कुमार एक सांप है'

बिहार के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें लालू प्रसाद यादव ने 2017 में नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने पर उन्हें 'सांप' बोला था. आरजेडी सुप्रीमो ने अपने इस ट्वीट में लिखा था,

'नीतीश कुमार सांप है, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. क्या किसी को इसमें कोई शक है?'

गिरिराज सिंह ने लालू के इस ट्वीट को इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है,

'सांप अब आपके घर में ही घुस गया है.'

'नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया'  

मंगलवार को नीतीश कुमार के बीजेपी से रिश्ता तोड़ने के फैसले के बाद बिहार में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेस कर नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा,

“2020 के चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत हम सभी ने चुनाव लड़ा. जनता ने भाजपा और जेडीयू को जनादेश दिया. हम 74 सीटें जीतने में कामयाब रहे थे. फिर भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी ने जो वादा किया था, हमने उस वादे का पालन किया और नीतीश कुमार इस गठबंधन के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन, आज जो कुछ नीतीश कुमार ने किया है, वह बिहार की जनता और भाजपा के साथ धोखा है. यह उस जनादेश का उल्लंघन है जो बिहार की जनता ने दिया था. बिहार की जनता इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.”

नीतीश ने बताया - क्यों बीजेपी से गठबंधन तोड़ा?

उधर, नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी के सभी लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया है. नीतीश के मुताबिक उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. आजतक के मुताबिक, नीतीश कुमार ने अपने आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची. बीजेपी ने हमेशा उन्हें अपमानित किया है.

वीडियो देखें: दी लल्लनटॉप शो: किसके कॉल टेप के बाद नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को झटका दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement