बिहार में पुल के नीचे फंस गया प्लेन, निकालने के लिए ऐसी ट्रिक लगाई कि आप अक्लमंदी को मान जाएंगे
बिहार के मोतिहारी में एक हवाई जहाज पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंस गया. इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. जैसे ही खबर फैली कि ब्रिज के नीचे हवाई जहाज फंसा है, लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी सेल्फी लेने के लिए.
.webp?width=210)
29 दिसंबर की सुबह बिहार के मोतिहारी में ओवर ब्रिज के नीचे एक हवाई जहाज की बॉडी फंस गई. जिससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा. आसपास के लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुछ लोग प्लेन के साथ सेल्फी लेते भी दिखे. अब आप कहेंगे कि भई, प्लेन ब्रिज के नीचे कैसे पहुंच गया? तो ऐसा कुछ नहीं है, जिससे आप चौंक जाएं.
दरअसल ट्रक से एक हवाई जहाज की बॉडी ले जाई जा रही थी. मुंबई से असम के लिए. वाया बिहार. जैसे ही ट्रक मोतिहारी में एनएच-28 स्थित ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा, फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद विमान के स्क्रैप को बाहर निकाला गया.
इस संबंध में पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हवाई जहाज की बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी. ट्रक मुंबई से असम जा रहा था. पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक फंस गया था. ट्रक के सभी पहियों की हवा निकाली गई, जिसके बाद कहीं जाकर फंसे ट्रक को निकाला जा सका. इसके बाद ही नेशनल हाईवे पर यातायात शुरू हो सका.
बीते साल हैदराबाद में भी हुई थी ऐसी घटनाबीते साल हैदराबाद में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी. नवंबर महीने में हैदराबाद के पिस्ता हाउस के मालिक द्वारा खरीदा गया एक पुराना हवाई जहाज भी ऐसे ही फंस गया था. इस जहाज को भी एक ट्रक के ट्रेलर पर लादकर कोच्चि से हैदराबाद ले जाया जा रहा था.
ऐसी ही घटना दिल्ली में हुई थीसेम ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली में भी हुई थी. एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर ब्रिज के नीचे फंसा था. उसे भी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. दरअसल हवाई जहाज की बॉडी काफी पुरानी हो गई थी. जिसे एयर इंडिया द्वारा बेच दिया गया था. उसे ले जाते समय वो ब्रिज के नीचे फंस गया था. जिसके चलते काफी जाम लगा था.
कुल मिलाकर ट्रक की बॉडी पर लदा प्लेन पुल के नीचे फंसना इंडिया को कोई अनोखी बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर के अलावा ये 7 मंदिर भी बनेंगे