The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bihar airplane got stuck under overbridge in motihari

बिहार में पुल के नीचे फंस गया प्लेन, निकालने के लिए ऐसी ट्रिक लगाई कि आप अक्लमंदी को मान जाएंगे

बिहार के मोतिहारी में एक हवाई जहाज पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंस गया. इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. जैसे ही खबर फैली कि ब्रिज के नीचे हवाई जहाज फंसा है, लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी सेल्फी लेने के लिए.

Advertisement
bihar news: airplane stuck under overbridge in motihari
बिहार के मोतिहारी में ब्रिज के नीचे फंसा विमान
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
29 दिसंबर 2023 (Published: 10:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

29 दिसंबर की सुबह बिहार के मोतिहारी में ओवर ब्रिज के नीचे एक हवाई जहाज की बॉडी फंस गई. जिससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा. आसपास के लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुछ लोग प्लेन के साथ सेल्फी लेते भी दिखे. अब आप कहेंगे कि भई, प्लेन ब्रिज के नीचे कैसे पहुंच गया? तो ऐसा कुछ नहीं है, जिससे आप चौंक जाएं. 

दरअसल ट्रक से एक हवाई जहाज की बॉडी ले जाई जा रही थी. मुंबई से असम के लिए. वाया बिहार. जैसे ही ट्रक मोतिहारी में एनएच-28 स्थित ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा, फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद विमान के स्क्रैप को बाहर निकाला गया.

इस संबंध में पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हवाई जहाज की बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी. ट्रक मुंबई से असम जा रहा था. पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक फंस गया था. ट्रक के सभी पहियों की हवा निकाली गई, जिसके बाद कहीं जाकर फंसे ट्रक को निकाला जा सका. इसके बाद ही नेशनल हाईवे पर यातायात शुरू हो सका.

बीते साल हैदराबाद में भी हुई थी ऐसी घटना

बीते साल हैदराबाद में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी. नवंबर महीने में हैदराबाद के पिस्ता हाउस के मालिक द्वारा खरीदा गया एक पुराना हवाई जहाज भी ऐसे ही फंस गया था. इस जहाज को भी एक ट्रक के ट्रेलर पर लादकर कोच्चि से हैदराबाद ले जाया जा रहा था.

ऐसी ही घटना दिल्ली में हुई थी

सेम ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली में भी हुई थी. एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर ब्रिज के नीचे फंसा था. उसे भी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. दरअसल हवाई जहाज की बॉडी काफी पुरानी हो गई थी. जिसे एयर इंडिया द्वारा बेच दिया गया था. उसे ले जाते समय वो ब्रिज के नीचे फंस गया था. जिसके चलते काफी जाम लगा था. 

कुल मिलाकर ट्रक की बॉडी पर लदा प्लेन पुल के नीचे फंसना इंडिया को कोई अनोखी बात नहीं है. 

ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर के अलावा ये 7 मंदिर भी बनेंगे

Advertisement