बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ तो बन गए, लेकिन चैनल की एक एंप्लाई ने ये आरोप लगा दिया
लोगों ने ट्वीट कर शो को बायस्ड बता दिया.

‘बिग बॉस’ के इतिहास के सबसे लंबे सीजन यानी ‘बिग बॉस’ 13 का फिनाले हो गया है. 15 फरवरी को हुए इस फिनाले में आसिम रियाज़ को पछाड़कर सिद्धार्थ शुक्ला विनर बन गए हैं. टॉप थ्री में सिद्धार्थ और आसिम के साथ शहनाज गिल भी थीं. लेकिन शहनाज कम वोटों की वजह से शो से बाहर हो गईं.
फिनाले की खास बात ये भी थी कि आसिम और सिद्धार्थ के फैन्स के पास फिनाले से कुछ मिनट पहले भी उन्हें शो जिताने का मौका था. शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि फैन्स की वोटिंग के लिए 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गईं थीं. इसके बाद सिद्धार्थ के रूप में शो को अपना विनर मिल गया. लोग सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को बधाई भी दे रहे हैं. वहीं, कुछ उन्हें अनडिजर्विंग कैंडिडेट बता रहे हैं. विनर अनाउंसमेंट के पहले कई लोगों ने शो को बायस्ड भी बताया था.
यहां तक कि कलर्स चैनल की एक एंप्लाई ने भी चैनल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ये एक फिक्स्ड शो है. उन्होंने बाकायदा ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा था-
मैंने कलर्स टीवी से जॉब छोड़ने का डिसाइड कर लिया है. चैनल के क्रिएटिव डिपार्टमेंट के साथ काम कर बहुत अच्छा समय बीता लेकिन एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती. कम वोट्स के बावजूद चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाना चाहता है. सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती.
I have decided to quit my job at @ColorsTV. I had a tremendous time working with the creative department but I can't demean myself being part of a fixed show. The channel is keen on making Siddharth Shukla the Winner despite less votes. Sorry, I can't be part of it. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
चैनल को फिक्स्ड बताने के आरोप पर प्रियंका चोपड़ा की कज़न सिस्टर मीरा चोपड़ा ने भी एंप्लाई का समर्थन किया. उन्होंने लिखा-
भीतरी सूत्रों के जरिए हमें यह बात बहुत पहले से पता थी...लेकिन इस तरह का स्टैंड लेने के लिए तुम पर गर्व है. जो लोग इतने समय से अंदर हैं उनके साथ अन्याय हुआ है.
We knew this since long from a very inside source.. but proud of u fr taking this stand. Its unfair on others who r inside since so long! #BiggBoss https://t.co/nkvasiG0T9 — meera chopra (@MeerraChopra) February 15, 2020
चैनल की एंप्लाई ने शो को स्क्रिप्ट भी बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-
बिग बॉस 13 एक स्क्रिप्टेड शो है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला पहले से फिक्स्ड विनर हैं. BB 13 की क्रिएटिव और प्रोग्रामिंग हेड सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड है. क्या मैं कुछ और भी बताऊं.
Dear World, Bigg Boss 13 was a scripted show with Siddharth Shukla decided as its "fixed Winner." BB13's Creative & programming head Manisha Sharma is Sid's ex GF. Do I need to tell you more ?? From, @ColorsTV's ex employee — Feriha (@ferysays) February 15, 2020इसके अलावा, गौहर खान ने भी ट्वीट कर आसिम रियाज़ को असल मायने में विनर बताया. हालांकि गौहर शुरू से ही आसिम रियाज़ को सपोर्ट करती दिखाई दी हैं.
Truly the qualities that a winner should’ve possessed , were in ASIM ! His journey video said it all ! #MyWinnerASIM ...... — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) February 15, 2020बिंदू दारा सिंह और कामया पंजाबी ने ट्वीट करके सिद्धार्थ शुक्ला को शो जीतने पर बधाई दी है.
My dear friends and fellow champions! We always WIN & are on the winning side! When I saw @sidharth_shukla in #BB13 within a week I knew he was the WINNER- for he was REAL! Ive said frm my 1st interview til d end-SIDHARTH SHUKLA is the Man!👍 WE ARE THE CHAMPIONS MY FRIENDS! — Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) February 15, 2020
उधर, ट्विटर पर कई हैशटैग भी ट्रेंड हो रहे हैं. एक हैशटैग 'पब्लिक का विनर आसिम' और दूसरा हैशटैग 'फिक्सड विनर सिड' ट्रेंड कर रहा है.
ये इकलौता सीजन रहा, जो करीब 20 हफ्ते तक चला था. इस सीजन की एक और खास बात है. वो ये कि पहली बार है कि टॉप 4 कंटेस्टेंट को भी ‘बिग बॉस’ की तरफ गिफ्ट मिल रहा है. ये गिफ्ट है अबूधाबी की फ्री यात्रा. ये कंटेस्टेंट अपने अलावा किसी एक इंसान को इस ट्रिप पर ले जा सकते हैं, जिसका खर्च कलर्स चैनल और ‘बिग बॉस’ उठाएगा.वीडियो देखें : गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने जो बताया, उसे सुनकर घर भावुक हो गया