The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bigg Boss 13: What says Gauhar Khan, Kamya punjabi and Bindu dara Singh on Asim And Siddharth Shukla?

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ तो बन गए, लेकिन चैनल की एक एंप्लाई ने ये आरोप लगा दिया

लोगों ने ट्वीट कर शो को बायस्ड बता दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर गौहर खान, चैनल की इंप्लाई और किश्वर मर्चेंट ने शो को बायस्ड बता दिया.
pic
उमा
16 फ़रवरी 2020 (Updated: 16 फ़रवरी 2020, 09:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘बिग बॉस’ के इतिहास के सबसे लंबे सीजन यानी ‘बिग बॉस’ 13 का फिनाले हो गया है. 15 फरवरी को हुए इस फिनाले में आसिम रियाज़ को पछाड़कर सिद्धार्थ शुक्ला विनर बन गए हैं. टॉप थ्री में सिद्धार्थ और आसिम के साथ शहनाज गिल भी थीं. लेकिन शहनाज कम वोटों की वजह से शो से बाहर हो गईं.

फिनाले की खास बात ये भी थी कि आसिम और सिद्धार्थ के फैन्स के पास फिनाले से कुछ मिनट पहले भी उन्हें शो जिताने का मौका था. शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि फैन्स की वोटिंग के लिए 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गईं थीं. इसके बाद सिद्धार्थ के रूप में शो को अपना विनर मिल गया. लोग सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को बधाई भी दे रहे हैं. वहीं, कुछ उन्हें अनडिजर्विंग कैंडिडेट बता रहे हैं. विनर अनाउंसमेंट के पहले कई लोगों ने शो को बायस्ड भी बताया था.

यहां तक कि कलर्स चैनल की एक एंप्लाई ने भी चैनल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ये एक फिक्स्ड शो है. उन्होंने बाकायदा ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा था-

मैंने कलर्स टीवी से जॉब छोड़ने का डिसाइड कर लिया है. चैनल के क्रिएट‍िव डिपार्टमेंट के साथ काम कर बहुत अच्छा समय बीता लेकिन एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती. कम वोट्स के बावजूद चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाना चाहता है. सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती.

चैनल को फिक्स्ड बताने के आरोप पर प्रियंका चोपड़ा की कज़न सिस्टर मीरा चोपड़ा ने भी एंप्लाई का समर्थन किया. उन्होंने लिखा-

भीतरी सूत्रों के जरिए हमें यह बात बहुत पहले से पता थी...लेकिन इस तरह का स्टैंड लेने के लिए तुम पर गर्व है. जो लोग इतने समय से अंदर हैं उनके साथ अन्याय हुआ है.

चैनल की एंप्लाई ने शो को स्क्रिप्ट भी बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-

बिग बॉस 13 एक स्क्र‍िप्टेड शो है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला पहले से फिक्स्ड विनर हैं. BB 13 की क्रिएटिव और प्रोग्रामिंग हेड सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड है. क्या मैं कुछ और भी बताऊं.

इसके अलावा, गौहर खान ने भी ट्वीट कर आसिम रियाज़ को असल मायने में विनर बताया. हालांकि गौहर शुरू से ही आसिम रियाज़ को सपोर्ट करती दिखाई दी हैं.

बिंदू दारा सिंह और कामया पंजाबी ने ट्वीट करके सिद्धार्थ शुक्ला को शो जीतने पर बधाई दी है.

उधर, ट्विटर पर कई हैशटैग भी ट्रेंड हो रहे हैं. एक हैशटैग 'पब्लिक का विनर आसिम' और दूसरा हैशटैग 'फिक्सड विनर सिड' ट्रेंड कर रहा है.

ये इकलौता सीजन रहा, जो करीब 20 हफ्ते तक चला था. इस सीजन की एक और खास बात है. वो ये कि पहली बार है कि टॉप 4 कंटेस्टेंट को भी ‘बिग बॉस’ की तरफ गिफ्ट मिल रहा है. ये गिफ्ट है अबूधाबी की फ्री यात्रा. ये कंटेस्टेंट अपने अलावा किसी एक इंसान को इस ट्रिप पर ले जा सकते हैं, जिसका खर्च कलर्स चैनल और ‘बिग बॉस’ उठाएगा.

वीडियो देखें : गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने जो बताया, उसे सुनकर घर भावुक हो गया

Advertisement