The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Big size Ants Living Inside Ear Of twelve Year Old Girl In Banskantha Ahmedabad

12 साल की इस लड़की के कान में रहता है ऐसा जंतु जो हाथी को भी पछाड़ दे

रहना था कहीं और रह लेतीं, बच्ची के कान में बसेरा कर लिया. और ये भी पता नहीं कि आई कहां से चीटियां.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
25 जनवरी 2016 (Updated: 25 जनवरी 2016, 11:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गुजरात में है बांसकांठा, वहां के दीसा कस्बे की रहने वाली बारह साल की श्रेया दर्जी के कान में कुछ सूं-सा चल रहा था. उसने अपने पापा को दिखाया. पापा को नजर आया कान में तो चीटियां हैं. बड़ी-बड़ी चींटी देख पापा उसे ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास ले गए. डॉक्टर ने गिन के कान से नौ-दस चींटियां निकालीं. डॉक्टर ने लेप्रोस्कोपिक कैमरे से भी देखा. कुछ नजर न आया. कहीं रानी चींटी भी नजर नहीं आई जो अंडे दे रही हो. दो हफ्ते बाद फिर ले गए, फिर बड़ी-बड़ी चींटी निकलीं. मम्मी-पापा सकते में आ गए. दीसा ले गए, पाटन ले गए, अहमदाबाद ले गए. जित्ता अच्छा नाक, कान, गला एक्सपर्ट मिल सकता था सबको दिखाया. लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था. डॉक्टर कहते हैं हमने तो अपने पच्चीस-पच्चीस, तीस-तीस साल के करियर में ऐसा केस न देखा. अब डॉक्टर कहते हैं ऐसा चलता रहा तो बची को कैमरे की निगाह में रख के देखेंगे. चीटियां आ कहां से रही हैं.

Advertisement