The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bhopal madhya pradesh female teacher is seen offering Namaz in the classroom

पढ़ाई चल रही थी, टीचर आईं, बच्चों को बाहर निकाला, पढ़ने लगीं नमाज

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में नमाज पढ़े जाने पर मचा बवाल, Video वायरल

Advertisement
teacher offering namaz viral video screenshot
नमाज पढ़ती टीचर का वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट(फोटो: सोशल मीडिया)
pic
आर्यन मिश्रा
3 मार्च 2023 (Updated: 3 मार्च 2023, 04:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षिकाओं ने क्लास रूम के अंदर नमाज पढ़ी. आरोप है कि शिक्षिका ने कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को बाहर भेज कर नमाज पढ़ी. ये स्कूल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में है. मामला सामने आने के बाद काफी बवाल हो रहा है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. शिक्षा विभाग से स्कूल में जांच टीम भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है. सीएम राइज स्कूल सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

कार्रवाई की मांग की जा रही है

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की क्वालिटी को सुधारने और स्कूलों के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए, पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए थे. सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट होने की वजह से इस पर काफी सिद्दत से काम किया गया. सीएम राइज स्कूल की क्लास में दो शिक्षिकाओं द्वारा नमाज पढ़े जाने को लेकर प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया है. प्रियंक कानूनगो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

'बच्चों की पढ़ाई के मूल कार्य रोक कर स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधि नहीं करना चाहिए,आयोग द्वारा संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.'

वहीं संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है,

'स्कूल शिक्षा का मंदिर है और शिक्षा के मंदिर में नमाज पढ़ना सरासर गलत है. और अगर ये सही है तो फिर संस्कृति बचाओ मंच मध्य प्रदेश के हर एक सरकारी स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ करवाएगा.'

मंत्री बोले- ‘नमाज घर में पढ़ें’

घटना का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग हरकत में आया. विभाग ने एक जांच टीम बनाई है. स्कूल के प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने दोनों ही शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उन्होंने पूछा है कि सरकारी स्कूल के क्लास रूम के अंदर नमाज क्यों पढ़ी. आजतक से बात करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर नमाज पढ़नी है, तो अपने घर पर पढ़ें. 

वीडियो: मध्य प्रदेश के खरगोन में जमीन विवाद में दलित महिला को पीटा, घंटों बंधे रहे हाथ

Advertisement