The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bhoot The Haunted Ship trailer...

'उड़ी' के बाद इस हॉरर फिल्म से आपके दिमाग पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाएंगे विकी कौशल?

भूत: द हॉन्टेड शिप ट्रेलर- बस दुआ करिए इस फिल्म में भी भूत को दुआ करके ही न भगाया जाए.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'भूत- द हॉन्टेड शिप' के दो अलग-अलग सीन्स में विकी कौशल. और बीच में हॉन्टेड शिप- सी बर्ड. इस फिल्म को भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
3 फ़रवरी 2020 (Updated: 3 फ़रवरी 2020, 10:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
करण जौहर अपनी रोमैंटिक फिल्ममेकर वाली इमेज से बाहर निकलने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. हालांकि उनके खाते में 'काल' और 'माय नेम इज़ खान' जैसी अलग टाइप की फिल्में भी हैं. लेकिन इन फिल्मों की संख्या उतनी ही है, जितनी अनुराग कश्यप की फिल्मोग्रफी में रोमैंटिक फिल्में. खैर, कुछ अलग करने की कोशिश में करण जौहर ने एक बार फिर से स्टीरियोटाइप्स का सहारा लिया है. हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. नाम है 'भूत- द हॉन्टेड शिप' (पार्ट 1). फिल्म का ट्रेलर आया है. लेकिन ट्रेलर साफ बताता है कि ये कोई साइकोलॉजिकल थ्रिलर नहीं बल्कि हॉरर फिल्म ही है. इसलिए दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं महसूस हो रही. बस डर लग रहा है. क्यों? इस पर अपन नीचे बात कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी
मुंबई के जूहू बीच पर एक शिप आकर रुकी है. सी बर्ड (Sea Bird) नाम है. डेड शिप भी बुलाया जाता है. लेकिन दिक्कत ये है कि इस शिप पर एक भी आदमी नहीं है. ये शिप खुद अपनी खेवनहार है. इसे चेक-चाक करने की ज़िम्मेदारी मिली है पृथ्वी को. मतलब वो इस शिप का सर्वेयिंग ऑफिसर है. वो अंदर जाकर देखता है, तो वहां किसी  हॉरर फिल्म  वाला माहौल बना हुआ है. आवाज़ें आ रही हैं. उल्टे पांव वाले भूत वगैरह दिख रहे हैं. उसे लगता है कि वो हैलुसिनेट कर रहा है. यानी उसे वो चीज़ दिख रही हैं, जो असल में हैं ही नहीं. फिर उसे बताया जाता है कि वो हैलुसिनेट नहीं कर रहा. ये शिप ही भुतही है. ये तो शिप की बात हो गई. लेकिन पृथ्वी की फैमिली लाइफ में कुछ समस्याएं हैं. सिर्फ उसे ही ये भूत-चुड़ैल क्यों दिख रही हैं, इसका जवाब फिल्म देगी.
मुंबई पहुंची सी बर्ड के सामने खड़ा उसका सर्वेयिंग ऑफिसर पृथ्वी.
मुंबई पहुंची सी बर्ड के सामने खड़ा उसका सर्वेयिंग ऑफिसर पृथ्वी.

ट्रेलर कैसा है?
फिल्म का ट्रेलर देखकर तो शिप के अलावा कुछ ऐसा नहीं दिख रहा, जो हमने अपने यहां बनीं हॉरर फिल्मों में पहले नहीं देखा. लेकिन आपको कुछ एक्टर्स की फिल्मों की चॉइस पर भरोसा होता है. खैर, इस फिल्म में हमें विक्रम भट्ट की फिल्मों की तरह उल्टे पांव वाले भूत-भुतनियां दिख रहे हैं. डर बस ये लग रहा है कि आखिर में कहीं ऐसा न हो कि इस भूत को भी क्रिस्चन क्रॉस दिखाकर और मंत्र पढ़कर ही भगाया जाए. ये भूत आए कहां से, इस बात का फिल्म कम से कम इतना संतोषजनक जवाब दे, जिन पर यकीन हो पाए. कहा जा रहा है कि ये फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है. करण जौहर जब कोई नॉर्मल फिल्म बनाते हैं, वो भी रियलिटी से कोसों दूर रहती है. ऐसे में हमारे लिए इस बात को पचा पाना बहुत मुश्किल है. बाकी फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार होना चाहिए. ट्रोल करने के लिए नहीं, इस उम्मीद में कि शायद इस बार हम गलत साबित हो जाएं.
शिप को चेक करने के लिए अंदर जाता पृथ्वी. फिल्म का फ्रेम्स और कैमरा वर्क के मामले में अच्छी लग रही है.
शिप को चेक करने के लिए अंदर जाता पृथ्वी. फिल्म फ्रेम्स और कैमरा वर्क के मामले में अच्छी लग रही है.

कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म में सर्वेयिंग ऑफिसर पृथ्वी के रोल में दिखाई दे रहे हैं विकी कौशल. भले फिल्म भूतही हो या देखने का अनुभव, विकी की कुशलता पर भरोसा है. 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद ये विकी की अगली फिल्म है. उनके साथ भूमि पेडनेकर भी काम कर रही हैं. भूमि का रोल फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो बताया जा रहा है. वो विकी की पत्नी का रोल कर रही हैं. एक सेकंड को ट्रेलर में भी दिखती हैं. और संभवत: भूतनी के रोल में भी वही हैं. इन दोनों लोगों के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और 'सीक्रेट सुपरस्टार' फेम मेहर विज भी काम कर रही हैं.
जिस परफॉर्मेंस की हम उम्मीद कर रहे हैं, वो यहीं से आने वाली है. विकी कौशल से.
जिस परफॉर्मेंस की हम उम्मीद कर रहे हैं, वो यहीं से आने वाली है. विकी कौशल से.

किन्होंने बनाई है?
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है भानू प्रताप सिंह ने. भानू फिल्म स्कूल में शशांक खेतान (वरुण धवन की दुल्हनिया सीरीज़ के डायरेक्टर) के बैचमेट थे. बाद में भानू ने शशांक की फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ पर उन्हें असिस्ट भी किया था. साथ ही हॉरर फिल्मों के बहुत शौकीन हैं. उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी और शशांक को दिखाया. शशांक उन्हें करण जौहर से मिलाने ले गए. और अब इस फिल्म को वही डायरेक्ट कर रहे हैं. ऑब्वियसली बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है.
फिल्म के नायक के साथ पारिवारिक समस्या होने वाली बात हमने इसी बिना पर कही थी. फिल्म में विकी की पत्नी का रोल भूमि पेडनेकर कर रही हैं. वो ट्रेलर में दिखती हैं लेकिन वो वाला मोमेंट सही से कैप्चर नहीं हो पा रहा.
फिल्म के नायक के साथ पारिवारिक समस्या होने वाली बात हमने इसी बिना पर कही थी. फिल्म में विकी की पत्नी का रोल भूमि पेडनेकर कर रही हैं. वो ट्रेलर में दिखती हैं लेकिन वो वाला मोमेंट सही से कैप्चर नहीं हो पा रहा. 

कब आ रही है?
'भूत- द हॉन्टेड शिप' की शूटिंग दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी. 'उड़ी' से निपटने के बाद विकी ने इसी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग गुजरात में हुई है. बाकी तो मुंबई है ही. शूटिंग के टाइम विकी के ऊपर एक दरवाज़ा गिर गया था, जिसकी वजह से उनका जबड़ा टूट गया. और 13 टांके लगवाने पड़े. सितंबर 2019 में विकी ने अनाउंस किया कि फाइनली उनकी पहली हॉरर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. पहले ये फिल्म 15 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब तारीख बदल गई है. ये फिल्म 21 फरवरी, 2020 को थिएटर्स में लग रही है.
'भूत- द हॉन्टेड शिप (पार्ट 1)' का ट्रेलर यहां देखिए:



वीडियो देखें: तापसी पन्नू की फिल्म के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपना नाम क्यूं बदल लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement