The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bhim Army Chief Chandrashekhar...

चंद्रशेखर पर हमला, पीछे से आकर हमलवारों ने गोलियां चलाईं, अस्पताल लेकर भागे समर्थक!

दिल्ली से घर जा रहे थे चंद्रशेखर. पीछे से गोली आकर गोली चलाई.

Advertisement
ChandraShekhar
देवबंद में चंद्रशेखर पर गोली चलाई गई. (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 08:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. उनकी कार पर गोली चलाई गई है. चंद्रशेखर बाल-बाल बचे. गोली चंद्रशेखर को छूकर निकली. उनकी कमर पर जख्म हुआ है. फिलहाल चंद्रशेखर का इलाज किया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि ये घटना सहारनपुर के देवबंद इलाके में हुई. चंद्रशेखर फॉर्च्यून कार पर सवार थे. वो दिल्ली से देवबंद जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. पीछे से आए चार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई. उनकर चार राउंड फायरिंग की गई. गाड़ी के दरवाजे और सीट पर गोली के निशान नजर आ रहे है. हमले में गाड़ी की शीशे टूटे हैं. 

हमले के बाद यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि 

गोली चंद्रशेखर को छूकर निकली है. फिलहाल जिले के डीएम और एसपी को मौके पर रवाना किया गया है.

इस मामले में चंद्रशेखर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा-

मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमने यू टर्न ले लिया. हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है.

आजतक की खबर के संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर एक सफेद रंग की छोटी गाड़ी में आए थे. गाड़ी पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी. नंबर प्लेट स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि नाकेबंदी कर ली गई है. इलाके में मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. 

चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. प्रेस रिलीज़ में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है. राष्ट्रीय जनता के जंयत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला मन व्यथित करने वाली घटना है. 

वीडियो: राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित व्यक्ति की हत्या के बाद चंद्रशेखर आजाद के इस ऐलान से प्रशासन को टेंशन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement